Jaunpur News: युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Jaunpur News: थाना बरसठी क्षेत्र स्थित निगोह के पास कटवार मार्ग पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Report :  Kapil Dev Maurya
Update:2023-11-06 17:47 IST

जौनपुर में सड़क किनारे मिला युवक का शव (सोशल मीडिया)

Jaunpur News: जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित निगोह के पास कटवार मार्ग पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय दिव्यांग चंदन गौतम रविवार को निगोह गांव में जितेन्द्र के घर बारात में शामिल होने आया था। दूसरे दिन सुबह गांव से ही कुछ दूर निगोह कटवार मार्ग पर सड़क किनारे पानी में उसकी लाश मिली। उसके कान से रक्तस्राव हो रहा था। घटना स्थल पर ही ऐसा संकेत मिला कि मृतक के साथ मारपीट हुई है और वहीं उसकी हत्या कर लाश फेंक दिया गया है। सड़क किनारे दो फीट नीचे गड्ढे में बाइक के पहिये का निशान है और उसका इंडिकेटर वहीं टूटा हुआ मिला। घास पूरी तरह से रौंदा गया है।

आशंका जतायी जा रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक लेकर भाग गये। लाश की खबर मिलने के बाद पुलिस एवं आसपास गांव के लोग मौके पर पहुँच गये। बारात में आए लोगों ने शव की पहचान की और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था, उसके चाचा सुभाष ने बताया कि वह शाम को बारात के लिए निकला था। हालांकि पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट बता रही है।

एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है। एक्सीडेंट का भी मामला हो सकता है। पुलिस ने यह साफ नहीं किया कि एक्सीडेंट किससे हुआ और घटनास्थल की घास रौंदी कैसे गयी है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। परिवार में मातम छाया हुआ है।

Tags:    

Similar News