Jaunpur News: मंदिर से धातु की मूर्ति चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश
Jaunpur News: तेजी बाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी बाजार में स्थित पुराने मंदिर का निर्माण गांव के राधेश्याम गुप्ता के पूर्वजों द्वारा कराया गया था, जोकी लगभग 300 साल पुराना है। मंदिर के गर्भगृह में राम लक्ष्मण सीता व राधा कृष्ण की मूर्तियां विराजमान थीं।;
Jaunpur News: चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि मंदिर में भगवान को भी नहीं छोड़ रहे और पुलिस लगातार वारंटी का चालान कर रही है लेकिन फिर भी अपराधीक घटनाओं में कमी नहीं आ रही।तेजी बाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी बाजार में स्थित पुराने मंदिर का निर्माण गांव के राधेश्याम गुप्ता के पूर्वजों द्वारा कराया गया था, जोकी लगभग 300 साल पुराना है। मंदिर के गर्भगृह में राम लक्ष्मण सीता व राधा कृष्ण की मूर्तियां विराजमान थीं।ग्रामीणों का मानना है कि इस मंदिर में लगी पांचो मूर्तियां बहुमूल्य अष्टधातु से निर्मित है।
इसके पहले भी कई बार हो चुकी है चोरी
2008 व उसके पूर्व भी इस मंदिर की मूर्तियों की चोरी हो चुकी है।लेकिन हर बार मूर्तियां वापस मिल जाती थी। राधेश्याम गुप्ता ने औका निवासी राजू शर्मा को इस मंदिर का पुजारी व प्रबंधक नियुक्त किया गया है। मंदिर की 10 बीघा जमीन में खेती एवं मंदिर में पूजा पाठ का कार्य इनके द्वारा किया जाता है।मंगलवार को सुबह पूजा आरती के बाद रात 8:30 बजे पुजारी मंदिर में भोग आरती करने पहुंचे तो मेन गेट का एक ताला टूटा हुआ था। लेकिन शेष दो ताले सुरक्षित थे। गेट खोलने पर अंदर पांचो धातु की मूर्तियां गायब थी। उत्तरी दीवार की खिड़की भी टूटी हुई थी।जिसकी सूचना पुजारी द्वारा 112 नंबर पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस व थाना अध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह देर रात तक जांच पड़ताल में जुटे रहे ।
रात लगभग 11:30 बजे मंदिर से 1 किलोमीटर दूर नहर के किनारे लक्ष्मण,सीता व कृष्ण राधा की मूर्तियां पुलिस ने बरामद कर लिया लेकिन भगवान श्री राम की मूर्ति अभी तक नहीं मिल सकी।इस प्रकरण को लेकर मंदिर संस्थापक परिवार के देवीलाल गुप्ता ने बताया कि पूर्व में भी इस मंदिर में चोरियां हुई है। भगवान श्री राम की मूर्ति जो गायब है।लगभग 20 किलो वजन की है। बहुमूल्य धातु की मूर्ति होने के कारण चोरों की इस मंदिर पर नजर रहती है। ऐसे में इस मंदिर में लोहे का मजबूत दरवाजा लगाया गया है।लेकिन इसके बावजूद इस बार खिड़की काटकर चोरों ने मूर्तियां उखाड़ लिया। मंदिर में चोरी की प्रकरण से ग्रामीण नाराज है तो तेजी बाजार के थाना अध्यक्ष ने जल्द ही गिरफ्तारी व बरामदगी का दावा किया है ।