जवाहर बाग कांड: मथुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, रामवृक्ष के बेटे विवेक को किया अरेस्ट

जवाहर बाग कांड के मास्टर माइंड विवेक यादव को पुलिस ने बुधवार (18 जनवरी) को नेशनल हाईवे से अरेस्ट कर लिया है। बीते साल दो जून को मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी एसओ फरह संतोष यादव सहित 29 लोगों की मौत हो गई थी। जवाहर बाग में लगभग 2 साल से कब्जा जमाए बैठे कथित सत्याग्रहियों का मुख्य सरगना गाजीपुर का रहने वाला रामवृक्ष यादव की भी मौत हो गई थी।

Update:2017-01-18 19:28 IST

मथुरा: जवाहर बाग में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव के छोटे बेटे विवेक यादव को बुधवार (18 जनवरी) को अरेस्ट कर लिया गया। विवेक जवाहर बाग कांड के बाद से ही फरार चल रहा था। बता दें कि इससे पहले सोमवार (16 जनवरी) को पुलिस ने रामवृक्ष यादव की मौत की वैज्ञानिक पुष्टि के लिए उनके बड़े बेटे राज नारायण यादव को कोर्ट में पेश किया था। बताया जा रहा है कि राज नारायण की निशानदेही पर ही मथुरा पुलिस ने विवेक यादव को अरेस्ट किया है ।

यह भी पढ़ें ... जवाहर बाग कांड: रामवृक्ष के बेटे को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, मांगी DNA जांच की इजाजत

सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था भड़काऊ पोस्ट

-विवेक अपने पिता रामवृक्ष यादव के आईटी सेल को चलाता था।

-विवेक ही रामवृक्ष की तरफ से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट भी करता था।

-हाल ही में विवेक की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें वह हथियार लिए हुए है।

यह भी पढ़ें ... जवाहर बाग कांड का आरोपी वीरेश अरेस्ट, रामवृक्ष की सुरक्षा में था तैनात

रामवृक्ष के करीबी की भी हो चुकी है गिरफ्तारी

-इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में अहम भूमिका निभाने के आरोप में चंदन सिंह बोस को यूपी के बस्ती जिले से अरेस्ट किया गया था।

-चंदन को रामवृक्ष का करीबी बताया जाता है।

-गिरफ्तारी के बाद चंदन ने ही यह खुलासा किया था कि रामवृक्ष की मौत के बाद विवेक ने गुट की कमान संभाल ली थी।

कोर्ट ने पूछा- रामवृक्ष के परिवार की डीएनए रिपोर्ट आने में कितने दिन लगेंगे

-बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा के जवाहरबाग कांड की सीबीआई जांच की मांग में दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई जारी है।

-अगली सुनवाई 19 जनवरी को भी होगी।

-कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि घटना के मास्टर माइंड रामवृक्ष यादव के परिवार के डीएनए टेस्ट रिपोर्ट कितने दिन में आएगी।

यह भी पढ़ें ... सावधान! कानपुर में दूसरा रामवृक्ष, कहीं फिर न हो जाए जवाहरबाग कांड

क्या था जवाहर बाग कांड ?

-2 जून, 2015 को रामवृक्ष यादव और उसके करीब तीन हजार समर्थकों ने 250 एकड़ से बड़े जवाहर बाग इलाके पर अतिक्रमण कर रखा था।

-अतिक्रमण हटाने को लेकर ही यह हिंसा हुई थी।

-इस हिंसा में दो पुलिसवालों समेत कुल 29 लोग मारे गए थे।

-इस मामले में बीजेपी ने यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Tags:    

Similar News