Lucknow News: 5 मिनट में लाखों के गहनों की LIVE चोरी, देखें VIDEO
Lucknow News: लखनऊ में दिनदहाड़े 1 लाख के ज्वैलरी की चोरी की घटना सामने आई है।
Lucknow News: महिला चोर का गैंग लखनऊ में इन दिनों सक्रीय है जो दिनदहाड़े चोरी व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने से ज़रा भी चूक रहा बीते शुक्रवार की दोपहर इंदिरानगर के सुगमाऊ इलाके में स्तिथ प्रखर ज्वेलर्स में 2 महिलाओ की ऐसी करतूत सामने आयी जिसे देखकर आप हैरान हो जायेंगे।
ग्राहक बनकर आयी 2 महिलाओ में 5 मिनट के अंदर 1 लाख का सोना लेकर रफूचक्कर हो गयी और जब तक दूकानदार को इसकी भनक लगती तब तक वो वहा से निकल चुकी थी | चोरी की ये वारदात दूकान के लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी जिसके बाद दूकान मालिक मोहित सोनी ने इंदिरानगर थाने में तहरीर देकर मुकदम दर्ज कराने की मांग की है।
ग्राहक बनकर सर्राफा दूकान में आयी थी दोपहर में महिलाये
दूकान मालिक मोहित सोनी के मुताबिक बीते शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे वो और दूकान में काम करने वाला नौकर शिवा दूकान में मौजूद थे तभी 2 महिला ग्रहण बनकर दूकान के अंदर आयी और नाक की कील दिखाने की बात कही सर्राफा व्यपारी मोहित व् उसके कर्मचारी ने दोनों ही महिलाओ के सामने ट्रे पर सोने की नाक के कील के दर्जनों पैकेट रखे जिन्हे पसंद करने के लिए दोनों महिलाये आपस में सलाह मशहरा करने लगी कुछ देर बाद एक महिला नेदूसरी महिला को 1 पैकेट पकड़ाया जिसे दूसरी महिला ने बड़े ही शातिराना अंदाज़ में उसे अपने पेअर के बेच में दबा लिया और कुछ देर बाद वहा से चलतिओ बनी
क्रॉस चेक करने पर हुई चोरी की घटना की जानकारी
सर्राफा व्यापारी मोहित सोनी ने महिलाओ के जाने के बाद पैकेट की काउंटिंग की तो उसमे से 1 पैकेट कम निकला और फिर जब ढूंढने पर भी नहीं मिला तो फिर उन्हें चिरई का शक हुआ लेकिन तब तक दोनों महिलाये वहा से निकल चुकी थी
CCTV ने खोला चोरी की घटना का राज़
महिला गैंग द्वारा चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब दूकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को रिवाइंड कर के देखा गया तकरीबन 2:11 मिनट पर महिला द्वारा चोरी की करतूत वह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसमे महिला सोने की नाक की कील का 1 पूरा पैकेट चिरई करते नज़र आ रही है पीड़ित दूकानदार मोहित सोनी के मुताबिक 1 पत्ते में 35 नाक की कील होती है जो की सोने की थी इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख के पास होगी
पुलिस पर कार्यवाई न करने का आरोप
पीड़ित सर्राफा व्यापारी मोहित सोनी बताते है की पुलिस इस तरह की वारदातों को सुलझाने की बजाये समझौते का दबाव बनाती है मोहित के मुताबिक इस से पहले भी 2 बार हो चुकी है वारदात पहली वारदात इंदिरानगर के पानी गांव पैलेस के पास 10 अक्टूबर 2021 को हुई थी जिसमे मोहित सोनी के साथ हाथापाई कर 7-8 युवक चैन लूटकर फरार हो गए, जिसमे अरविंदो चौकी के प्रभारी दरोगा अरविन्द तिवारी ने शिकायत पत्र में लूट की घटना बदलवाकर मुकदमा लिखने की बात कही थी।
मगर उसका भी खुलासा आज तक नहीं हुआ वही दूसरी घटना 31 दिसम्बर 2021 की है जिसमे सर्राफा व्यापारी के पिता हरदयाल सिंह साढ़े 3 टोले की सोने की चैन बाइक पर सवार 3 लूटेरो ने दूकान बंद करते वक्त लूट ली थी हलाकि उसमे मुकदमा दर्ज तो कर लिया गया लेकिन आज तक न चैन मिली अऊर ही चैन लूटने वाले लूटेरे पुलिस के भी हाथ अभी तक खाली है