मौतों से दहला शहर: अलग-अलग घटनाओं ने 4 लोगों की गई जान, फैली दहशत
मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़री निवासी सतीश कुशवाहा बीते रोज घर से निकल गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा था। बुधवार की सुबह उसका शव ग्राम अमरा के पास रेलवे लाइन किनारे पड़ा है।;
झाँसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिलें में अलग- अलग स्थानों पर महिला समेत चार लोगों की अकाल मौत हो गई। इनमें ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सल्फास का सेवन करने से महिला की जान गई है। इसके अलावा ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मासूम बच्ची को युवक ने जिंदा जलाया, छेड़खानी का विरोध करने पर दी ऐसी मौत
ट्रेन की चपेट में आने से दो की गई जान
मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़री निवासी सतीश कुशवाहा बीते रोज घर से निकल गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा था। बुधवार की सुबह उसका शव ग्राम अमरा के पास रेलवे लाइन किनारे पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन वहां पहुंचे। परिजनों ने कहा कि सतीश की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की मोहल्ले में रहने वाले इकबाल खान ने फिल्टर रोड पर के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सुशांत की मौत से दुखी इस एक्ट्रेस ने छोड़ दिया मुंबई, कही ये बड़ी बात
लाचार महिला ने सल्फास खाकर दे दी जान
टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम घुरैया निवासी श्रीमती सुशीला देवी विकलांग थी। बीते रोज कतिपय कारणों के चलते सल्फास की गोलियों का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर बड़ागांव गेट मोहल्ले में रहने वाले सुरेश झां बबीना के ग्राम गुवावली में रहने वाले रिश्तेदार के यहां गया था। वहां से वह वापस घर लौट रहा था। टोल प्लाजा के पास विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रिपोर्टर- बी के कुशवाहा, झांसी
कोविड जांच में बड़ा बदलाव: ये हैं नए नियम, अब टेस्ट के लिए नहीं करना होगा ये काम
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।