झांसी: लायन्स क्लब का 24 वां रिफारमेशन "अभ्युदय" समारोह सम्पन्न, मौजूद रहे ये लोग

पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ नरेश अग्रवाल ने उपस्थित क्लब्स मेम्बर एवं पदाधिकारियो के सेवा कार्यों की सराहना कि एवं अपने अनुभव साझा करते हुये अवगत कराया

Update: 2021-03-02 10:23 GMT
झांसी: लायन्स क्लब का 24 वां रिफारमेशन "अभ्युदय" समारोह सम्पन्न, मौजूद रहे ये लोग (PC: social media)

झांसी: लायन्स क्लब इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक 321 बी 2 का 24 वां रिफारमेशन (इन्स्टालेशन) "अभ्युदय" समारोह लायन्स क्लब्स इण्टरनेशनल के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ नरेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में होटल सरोवर पोर्टिको मे आयोजित किया गया।लायन नवीन गुप्ता डिस्ट्रिक गवर्नर, लायन राजीव बब्बर वाइस डिस्ट्रिक केबिनेट प्रथम, लायन अभिनव सिंह वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर द्वितीय, पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर्स लायन प्रदीप अरोरा, लायन पंकज श्रीवास्तव, वीरेश्वर शुक्ला, राज कुमार अग्रवाल, डी पी सिंह, किरन सिंह, अनिल गुप्ता, चित्रा दयाल, श्याम जी निगम, वन्दना निगम, लायन गुरजीत सिंह सैनी आदि द्वारा ठोल नगाडे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कु. नित्या सोनी द्वारा अनन्या गुप्ता एवं वन्दना एवं नृत्य के उपरान्त लायन सिम्मी भुसारी द्वारा ध्वज वन्दना प्रस्तुत की गयी।

ये भी पढ़ें:SC पहुंची कंगना रनौत: कहा मुंबई में जान को खतरा, कोर्ट में दायर की याचिका

कई जनपदों के पदाधिकारी रहे मौजूद

अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक लायन जितेन्द्र सिंह चौहान एवं पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन प्रदीप अरोरा द्वारा क्लब्स को अधिष्ठापित कराया गया। जिसमें जनपद झाँसी, कानपुर, उन्नाव, कालपी, उरई , ललितपुर, रायबरेली, राठ, हमीरपुर, कायमगंज, फरूखाबाद, कन्नोज, हरदोई आदि के लगभग 200 पदाधिकारी सम्मिलित हुये।लायन नवीन गुप्ता, लायन राजीव बब्बर, एवं अभिनव सिंह द्वारा वर्ष भर किये गये सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।

jhansi (PC: social media)

पदाधिकारियो के कार्यों की सराहना की

पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ नरेश अग्रवाल ने उपस्थित क्लब्स मेम्बर एवं पदाधिकारियो के सेवा कार्यों की सराहना कि एवं अपने अनुभव साझा करते हुये अवगत कराया कि आज विश्व पटल पर हमारे सेवा कार्य अत्यंत सराहे जाते हैं, हमे और अधिक सेवा कार्य एवं स्थाई प्रोजेक्ट के द्वारा प्रत्येक आम जनमानस के सपनों को साकार करना होगा।

ये भी पढ़ें:महर्षि महेश योगी नेशनल टैलेंट हंट 3 मार्च से शुरू, मिलेगा 2.51 लाख का पुरस्कार

यह लोग रहे मौजूद

उक्त अवसर पर लायन कविता गुप्ता, लायन उपासना बब्बर, अब्दुल खालिद, अजय मोदी, तरूण गांधी, दीपांशू डे, राकेश गुप्ता,आनन्द कुमार सक्सेना, प्रिति नेवालकर, अवधेश कंचन, अमिताभ तिवारी, जितेन्द्र खटिक, फिरोज इकबाल, विजय तिवारी एच पी वर्मा, मिनी अरोरा, स्मृति सेठ आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन राज कुमार अग्रवाल एवं लायन पंकज श्रीवास्तव ने तथा लायन अब्दुल खालिद डिस्ट्रिक केबिनेट सेक्रेट्री द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट- बी.के.कुशवाहा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News