झांसी: एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी, भाजपा ने बनाई बढ़त

प्रयागराज-झाँसी खंड स्नातक चुनाव की मतगणना झांसी के कोठारी हाल में गुरुवार की सुबह आठ बजे शुरु हो गई। सुबह मतगणना स्थल पर रखी मतपेटियों को स्ट्रांग रुम खोलकर निकालाय गया। स्ट्रांग रुम खोले जाने के दौरान प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Update:2020-12-03 22:55 IST
झांसी: एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी, भाजपा ने बनाई बढ़त

झाँसी: प्रयागराज-झाँसी खंड स्नातक चुनाव की मतगणना बुंदेलखंड महाविद्यलय,झांसी के कोठारी हाल में गुरुवार की सुबह आठ बजे शुरु हो गई। इसके पहले सुबह मतगणना स्थल पर रखी मतपेटियों को स्ट्रांग रुम खोलकर निकालाय गया। स्ट्रांग रुम खोले जाने के दौरान प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मतपेटी बुंदेलखंड कालेज के कोठारी हाल स्थित स्ट्रांग रुम में पुलिस अभिरक्षा में रखी गई थी। कोविड प्रोटोकॉल के बीच निर्धारित 14 टेबल पर मतपेटियों को खोलने का काम शुरु हो गया है।

जिलाधिकारी की मौजूदगी में मतगणना की कार्यवाही शुरु हुई

रिटर्निंग अधिकारी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जिलाधिकारी आद्रा वामसी की मौजूदगी में मतगणना की कार्यवाही शुरु हुई है। जिलाधिकारी के अलावा ऑब्जर्वर संजय भी यहां मौजूद रहे। इसके अलावा सभी प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना स्थल पर दिखाई दे रहे हैं। स्नातक एमएलसी सीट पर देर शाम तक मतपत्रों को गड्डियों में लगाने के उपरान्त मतगणना प्रारंभ हुई है जिसमें शुरुआती 2 चक्रों के रुझान में भाजपा के यज्ञदत्त शर्मा व सपा के डा. मान सिंह यादव के बीच संघर्ष बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: काशी- ‘सोच विचार’ पत्रिका के ठाकुर प्रसाद विशेषांक का लोकार्पण, ये दिग्गज शामिल

सभी राजनीतिक दलों के कैंप भी बीकेडी मुख्य मार्ग पर मतगणना स्थल से निर्धारित दूरी पर बने हैं। प्रशासन की ओर से कैंप बनो गए हैं, जिनमें मेडिकल कैंप कोविड-19 कैंप के अलावा पुलिस कैंप भी बनाया गया है। देरशाम मतपेटियों को खोलकर मतपत्रों को अलग अलग करने का काम किया है। निर्धारित एजेंटों के साथ भाजपा, सपा, कांग्रेस के उम्मीदवार कोठाली हाल में ही मौजूद हैं। काउंटिंग सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही हैं।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैँ। उधर, बीकेडी के कोठारी हाल में चल रही मतगणना का ऑब्जर्वर संजय के साथ मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, आईजी सुभाष चंद्र बघेल, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे हैं। बताते हैं कि पहली दिसंबर को हुए मतदातन में प्रयागराज-झाँसी खंड स्नातक के लिए 41.64 फीसदी मतदान हुआ था। चुनावी मैदान में 16 प्रत्याशी हैं।

इन दो प्रत्यासियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली

समाचार लिखे जाने तक दो राउण्ड हुई मतगणना में 14000 मतपत्रों की गिनती की गई जिसमें भाजपा प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा एवं सपा समर्थित प्रत्याशी डा. मान सिंह यादव के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। जहां पहले राउण्ड में सपा प्रत्याशी आगे थे तो वहीं दूसरे राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा आगे रहे।

डा. मानसिंह यादव ने पहले राउण्ड में 2546 एवं दूसरे राउण्ड में 1779 मत प्राप्त किये। वहीं भाजपा प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा ने पहले राउण्ड में 1189 एवं दूसरे राउण्ड में 2486 मत प्राप्त किये। इस प्रकार मतगणना के दो राउण्ड में सपा समर्थित डा. मान सिंह यादव को 4325 एवं भाजपा समर्थित डा. यज्ञदत्त शर्मा को 3675 मत प्राप्त हुये।

वहीं दो राउण्ड की मतगणना के उपरांत कांग्रेस समर्थित अजय सिंह को कुल 866 मत प्राप्त हुये। इसके अलावा अन्य प्रत्याशी उत्तम कुमार मौर्य को 386, डा. शबनम सोनी को 73, अनिल कुमार को 161, अमित कुमार गुप्ता को 449, डा. अरविंद सिंह परमार को 111, चन्द्रलोक सिंह पटेल को 69, पंकज मनु विश्वकर्मा को 196, रघुनाथ द्विवेदी को 90, रमेशचन्द्र दुबे को 13, डा. विनीत कुमार को 6, विनोद कुमार पाण्डे को 23, डा. हरिप्रकाश यादव को 967, हरिशचन्द्र सिंह पटेल को 1533 मत प्राप्त हुये।

ये भी पढ़ें: नोएडा: थम जाएगी चिल्ला एलिवेटड निर्माण की रफ्तार, ये है बड़ी वजह

वहीं दो राउण्डों में कुल 1057 मत निरस्त किये गये। इसमें पहले राउण्ड में 440 एवं दूसरे राउण्ड में 617 मत निरस्त किये गये। कुल 21 चरणों में मतगणना की जायेगी औश्र 14 टेबिलों पर वोट गिने जायेंगे। स्नातक एमएलसी विजेता की घोषणा की संभवत: 4 दिसम्बर को की जायेगी।

14 टेबल पर होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 14 टेबल पर होगा। 112 कर्मचारी 21 चरणों में 65,316 वोटों की गिनती करेंगे। हर मतपत्र ऑब्जर्वर की निगरानी से होकर गुजरा है।

दस जिलों का ऐसा रहा था मतदान प्रतिशत

झाँसी के 15,083 मतदाताओं में से 36.44 प्रतिशत, ललितपुर के 6,292 वोटरों में से 54.16, जालौन के 17,345 में से 37.11 फीसदी, महोबा के 4,480 वोटरों में से 55.18, बांदा के 10,875 में से 48.58 प्रतिशत, चित्रकूट के 6,056 में से 43.44 प्रतिशत, हमीरपुर के 6457 में से 55.69 प्रतिशत,प्रयागराज के 63.729 में से 37.59 प्रतिशत, कौशांबी के 10,594 में से 51.37 फीसदी, फतेहपुर के 15,918 में से 41.41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा

Tags:    

Similar News