Jhansi News: डीएम ने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल चिरगांव का किया निरीक्षण

Jhansi News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नवीन गल्ला मंडी, चिरगांव स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु औचक निरीक्षण किया गया।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2022-12-13 07:21 IST

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार। (Social Media)

Jhansi News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा नवीन गल्ला मंडी, चिरगांव स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में सर्दी के प्रभाव से बचाव हेतु गोवंश के उचित रखरखाव एवं प्रबंधन के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु औचक निरीक्षण किया गया।

सर्दी के बचाव में व्यवस्थाएं न करने पर डीएम ने जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि पूर्व में गौशाला में सर्दी के मौसम के दृष्टिगत गोवंश के बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें विशेष रूप से वहां सर्दी से बचाव हेतु निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चिरगांव को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरते जाने पर नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये गये।

श्री शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित गौशाला के प्रभारी राम मिलन शर्मा, मुहर्रिर नायब, नगर पालिका चिरगांव से पंजिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। परन्तु वह पंजिका उपलब्ध नहीं करा सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा श्रीशर्मा से भूसे के गोदाम में रखे भूसे को दिखाने के निर्देश दिये, परन्तु भूसे के गोदाम में ताला लगा हुआ पाया गया एवं निरीक्षण के दौरान उनके पास ताले की चाबी भी नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की सूचना दिये जाने के उपरान्त भी श्री शर्मा द्वारा निरीक्षण के संबंध में कोई तैयारी नहीं की गई, जिसके कारण श्री शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गाय के एक नवजात बछड़े को देखा गया, जिसके मां की मृत्यु चार-पांच दिन पूर्व हो चुकी थी। उक्त बिना मां के बछड़े की समुचित देख-भाल किये जाने हेतु उसे गोद लेकर उसकी देख-भाल अपने आवास पर किये जाने का निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया गया।

एसएसपी ने थाना चिरगांव का किया औचक निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने थाना चिरगाँव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, हवालात आदि की स्वच्छता व्यवस्था को चेक किया गया तथा अपराध रजिस्टर आदि का बारीकी से अवलोकन किया कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। थाना चिरगाँव की महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिला अपराधों से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में कार्यवाही की प्रगति का अवलोकन किया गया तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।

Tags:    

Similar News