झांसी का टॉप-10 अपराधी: एनकाउंटर में चढ़ा हत्थे, इन बदमाशों की भी खुली हिस्ट्रीशीट
मुठभेड़ के दौरान गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे टॉप-10 का कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
झाँसी। कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे टॉप-10 का कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया। इस अपराधी पर हत्या समेत 17 मुकदमे पंजीकृत है। यह अपराधी पुलिस के संरक्षण में सालों से चरस व शराब का कारोबार कर रहा था।
कुख्यात अपराधी पर हत्या समेत 17 मुकदमे है पंजीकृत
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस टीम को सूचना मिली की राइन कब्रिस्तान के पास मैरी जाने वाली सड़क पर एक अपराधी खड़ा है। वह वारदात करने की फिराक में है। इस सूचना पर गई टीम ने उसे घेर लिया, तभी बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। बाद में घेराबंदी कर पुलिस ने अपराधी को मय असलहा समेत पकड़ लिया।
ये भी पढ़ेंः सीतापुर में वैक्सीनेशनः इस दिन होगा ड्राई रन, कोरोना को मात देने को तैयार जिला
पुलिस के संरक्षण में करता था चरस व शराब का कारोबार
थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। एसपी सिटी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकरयाना मोहल्ले में रहने वाले कामरान को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं। यह अपराधी गैंगेस्टर एक्ट के मामले में भी वांछित चल रहा था। इस पर दस हजार का इनाम भी है।
इस टीम को मिली सफलता
कोतवाल देवेश शुक्ला, बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी रामकुमार सिंह, उन्नाव गेट चौकी प्रभारी महाराज सिंह, कोतवाली के उपनिरीक्षक जय गोविन्द सिंह, कांस्टेबल भगवान सिंह, आशीष यादव, दीपांशु पटसारिया शामिल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः झांसी बनेगी स्मार्ट सिटी: तैयारियों का मंडलायुक्त ने लिया जायजा, दिए निर्देश
इन बदमाशों की खुली हिस्ट्रीशीट
कोतवाली पुलिस ने रंगदानी मांगने, हर्ष फायरिंग करने पर झारखड़िया मोहल्ले में रहने वाले अनिल कुमार सोनी, हत्या के मामले में चतुरयाना मोहल्ले में रहने वाले सोनू गैड़ा, लुट के मामले में बाहर सैंयर गेट निवासी मिथुन बाल्मीकि, हत्या के मामले में नईबस्ती मोहल्ले में रहने वाले अरविन्द कुशवाहा, अवैध शराब बेचने के मामले में बड़ागांव गेट बाहर मोहल्ले में रहने वाले दामोदर उर्फ दम्मू, सदर बाजार थाने की पुलिस ने लुट के मामले में भट्टागांव निवासी कैफी उर्फ इमरान उर्फ हसन, हत्या के मामले में मस्जिद मोहल्ले में रहने वाले राहुल अहिरवार, चिरगांव थाने की पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में ग्राम निवी निवासी जीतू पाल, डकैती के मामले में संत बेहटा निवासी नरेश यादव व शाहजहांपुर पुलिस ने हत्या के मामले में ग्राम तालौड़ निवासी जय नारायण उर्फ जैना की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन अपराधियों की निगरानी भी की जा रही है।
लुटेरे, हत्यारे, बलात्कारी व अवैध शराब के कारोबारियों पर लगा गैंगेस्टर एक्ट
एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर दतिया निवासी धर्मेन्द्र पाल, सुरेन्द्र कुमार, कल्लू उर्फ संदीप, ओरछा गेट निवासी इमरान, हंसारी निवासी मिथुन, बाहर सैंयर गेट निवासी अंकुश खटीक, शाहरुख खान, गोविन्द चौराहा निवासी शहबाज, हीरापुरा निवासी आनंद रैकवार, ग्राम रसीना निवासी भैय्यन उर्फ सतपाल, हरदौल, इंदर सिंह, सिरोमन, सीताराम, रामजीलाल, भरत, धर्मवीर, अक्षय, ग्राम बुढ़पुरा निवासी भानसिंह, प्रकाश, जितेन्द्र कुमार, हरीमोहन, ग्राम बमौरी निवासी शंकर सिंह, प्रमोद सिंह, अंबावाय निवासी राजकुमार, पाल कालोनी निवासी अभिषेक ठाकुर, पंकज सिंह, ग्वालटोली निवासी ओमप्रकाश जायसवाल, दिलीप कुमार जायसवाल
ये भी पढ़ेंः वैक्सीन बनाएगी नपुंसक: सपा एमएलसी का विवादित बयान, वीडियो हुआ वायरल
न्यूटन कंपाउंड निवासी रेहुल न्यूटन, जेरेण्ड, लकारा निवासी बलवीर ढीमर, राजेन्द्र कुमार, वीरपाल ढीमर, भोजला निवासी मिथुन यादव, भैया यादव, नरेश बरार, मुन्ना यादव, हमीरपुर निवासी नरेन्द्र राजपूत, करगुंवा निवासी सुशील यादव, अंकित यादव, ग्राम असाटी निवासी पूनम तिवारी उर्फ पूर्णिमा, ग्राम चमरौआ निवासी हरेन्द्र अहिरवार
बिजौली निवासी विवेक, जितेन्द्र कुमार, ग्राम टहरौली निवासी कमलेश कुमार, श्रीमती जयश्री, भेल निवासी हरीराम रैकवार, अजय कुशवाहा, महेन्द्र कुमार, अंदर ओरछा गेट मोहल्ला निवासी मोहम्मद अली, इमरान, समीर उर्फ सम्मू, पिछोर निवासी विनय भास्कर, ग्राम दिगारा निवासी मानवेन्द्र अहिरवार, कोछांभावर निवासी पीयूष अहिरवार
ये भी पढ़ेंः काशी में संतों का जमावड़ा: हुई बड़ी बैठक, राम मंदिर निर्माण रहा मुद्दा
नईबस्ती निवासी नरेन्द्र चतुर्वेदी, मोहित परिहार, शनि साहू, खुशीपुरा मोहल्ले में रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार, कबूतरा डेरा पर रहने वाली श्रीमती रविता, अनीता, राजू कबूतरा, मुकेश, श्रीमती गौरी, सोलंकी कबूतरा, दीनदयाल के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
बीके कुशवाहा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।