यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे रखेगी खास ख्याल, झांसी में हुई इसकी शुरुआत...
कोच मरम्मत कारखाने के प्रथम लिंक हॉफमैन बुश कोच (LHB) का आवधिक मरम्मत का लोकापर्ण राजीव चौधरी, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वर्चुअल(ऑनलाइन) माध्यम से किया गया। इस कोच में यात्री सुविधाओं का ज्यादा ध्यान रखा गया है जैसे, शुद्ध पानी पीने के लिए आरओ की व्यवस्था, LED Lights, आरामदायक बर्थ, ग्रीन शौचालय, प्रत्येक केबिन में दो मोबाइल चार्जर सॉकेट की व्यवस्था की गयी है।
झाँसी: कोच मरम्मत कारखाने के प्रथम लिंक हॉफमैन बुश कोच (LHB) का आवधिक मरम्मत का लोकापर्ण राजीव चौधरी, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वर्चुअल(ऑनलाइन) माध्यम से किया गया। इस कोच में यात्री सुविधाओं का ज्यादा ध्यान रखा गया है जैसे, शुद्ध पानी पीने के लिए आरओ की व्यवस्था, LED Lights, आरामदायक बर्थ, ग्रीन शौचालय, प्रत्येक केबिन में दो मोबाइल चार्जर सॉकेट की व्यवस्था की गयी है।
शुरू किया गया कार्य
कोच मरम्मत कारखाना झाँसी जो कि साल 2015 से ICF कोचो का पुर्न निर्माण का कार्य कर रहा था। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार ICF कोचों की आवधिक मरम्मत ¼POH) का कार्य शुरू किया गया है। वर्तमान में कोच मरम्मत कारखाने के द्वारा 30 कोचों की आवधिक मरम्मत¼POH) का कार्य किया जा रहा है इसके अलावा LHB Bogie का मरम्मत का कार्य भी Shop Schedule(SS-1) जनवरी-2020 से शुरू किया गया और प्रति माह 20 बोगी की मरम्मत करके उत्तर मध्य रेलवे के झॉसी, प्रयागराज एवं आगरा डिवीजन को भेजी जा रही है इसी कड़ी में आधुनिक लिंक हॉफमैन बुश (LHB) कोच की आवधिक मरम्मत का कार्य भी शुरू किया गया।
ये भी देखें: शिवपाल का एलान: करेंगे आंदोलन की अगुवाई, किसानों को दिया खुला समर्थन
ऑनलाइन प्राप्त किया रख-रखाव निर्देश
कोच मरम्मत कारखाने के अधिकारियों/परिवेक्षक/कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के दौरान इस कार्य को चुनौती के रूप में लिया इसके लिये तकनीकि ज्ञान/रख-रखाव निर्देश को दूसरे कारखाने से ऑनलाइन प्राप्त किया, मरम्म्त में लगने वाला मेटेरियल दूसरे कारखाने से प्राप्त किया तथा कुछ का निर्माण कोच मरम्मत कारखाने में किया गया। ज्ञात हो पहले LHB बोगी एवं LHB कोचों के मरम्मत का कार्य उत्तर मध्य रेलवे द्वारा गोरखपुर एवं अजमेर कारखाने में कराया जाता था, अब उत्तर मध्य रेलवे की निर्भरता कम होगी एवं समय की भी बचत होगी।
इस अवसर पर दीपक निगम, मुख्य कारखाना प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि कोच मरम्मत कारखाने ने पिछले एक वर्ष में कोरोना महामारी होने के बावजूद नये आयाम छुये है। कारखाने के मासिक लक्ष्य को 20 कोच से बढाकर 30 कोच प्राप्त किया, एलएचबी बोगी की मरम्मत 20 बोगी प्रति माह प्राप्त किया। यह सभी कार्य महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/प्रयागराज के कुशल निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा कारखाने के अच्छे कार्य के लिये रू0 25000/- प्रोत्साहन धनराशि देने की घोषणा की गयी।
इन सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की
इस अवसर पर कोच मरम्म्त कारखाने के मुख्य कारखाना प्रबंधक दीपक निगम ,मुख्य कारखाना प्रबंधक(वैगन मरम्मत) एस.पी.तिवारी, निदेशक (एस टी सी) आर.डी मौर्या , उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अवधेश कुमार गुप्ता , उप मुख्य वित्त सलाहकार विष्णु तिवारी, राकेश गुप्ता (उप मुख्य सामग्री प्रबंधक), उप मुख्य सामग्री प्रबंधक श्रीमती आकांक्षा तिवारी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार, कार्य प्रबंधक प्रथम सतीश निरंजन , कार्य प्रबंधक द्वितीय कौशल किशोर , अनिल कुमार अवस्थी (सहायक कार्य प्रबंधक प्रथम) अंकुर चक्रवर्ती (सहायक कार्य प्रबंधक द्वितीय) उपस्थित रहे।
बीके कुशवाहा
ये भी पढ़ें : विजय दिवस: जब पाकिस्तान धूल चाटने पर हुआ मजबूर, करना पड़ा आत्मसमर्पण