UPSC Exam: बनाये गए 43 परीक्षा केन्द्र, 19485 परीक्षार्थी होंगे शामिल
लोक सेवा आयोग की परीक्षा दौरान यह भी सुनिश्चित हो कि परीक्षा केन्द्र के आस-पास अराजक तत्व का विचरण न हो। पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहे।;
झाँसी जनपद में यूपी लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2020 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2020 की लिखित परीक्षा (प्रारम्भिक) 11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को दो सत्रों में पूर्वान्ह 9.30 से 11.30 बजे तक तथा अपरान्ह 2.30 से 4.30 बजे तक दो पालियों में 43 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।
परीक्षा के सकुशल संचालन पर बैठक
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में परीक्षा के सकुशल, निर्विध्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्वक कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्यो को सम्बोधित करते हुये कहा कि परीक्षा कोविड के दौरान हो रही है। अतः काविड-19 के प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित हो। परीक्षा कक्ष को परीक्षा से पूर्व सेनेटाइज किया जाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी सुनिश्चित हो।
यह पढ़ें...कोरोना संक्रमण: कोविड अस्पतालों में कम हुई ऑक्सीजन की मांग, सुधर रहे हालात
शन्ति व्यवस्था सुनिश्चित
जिलाधिकारी ने कहा कि बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है। अतः परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र के अन्दर सुचितापूर्वक एवं शन्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। परीक्षा दौरान यह भी सुनिश्चित हो कि परीक्षा केन्द्र के आस-पास अराजक तत्व का विचरण न हो। पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की दूरी के अन्दर धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा न हो तथा लाउण्डस्पीकर एवं फोटोस्टेट मशीने भी उक्त परिधि में संचालित नही होगी।
जनपद में आयोजित पीसीएस परीक्षा
जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित पीसीएस परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धित बैठक में बताया कि कुल 43 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। जिसमें कुल 19485 परीक्षार्थी होगे। परीक्षा केन्द्र पर सभी की बारीकी से जांच हो। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला अध्यापक ही लें, यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को कन्ट्रोल रुम नम्बर 0510-2371101, 2371199, 2371100 की जानकारी देते हुये कहा कि कोई समस्या हो तो तत्काल जानकारी दे। ताकि एम्बुलेंस जल्द उपलब्ध हो सके।
यह पढ़ें...IPL 2020, RR vs DC Live: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी दिल्ली
बैठक में प्रभारी एडीएम बी प्रसाद ने परीक्षा सम्बन्धित अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, नगर मजिस्टेट सलिल पटेल, सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह, आयोग से राजेश गुप्ता लेखाधिकारी, एसएस मिश्रा सहायक पर्यवेक्षक, शीतला प्रसाद सहायक पर्यवेक्षक प्रयागराज सहित अन्य अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर बी के कुशवाहा