Jhansi News: ठंड में सो रहे 19 निराश्रित लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया गया, 12 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल
Jhansi News: खुले में सो रहे 19 बेघर लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया गया। इनमें 12 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल थीं। हालांकि, जब नगर निगम के अधिकारी प्रवर्तन दल के साथ वहां पहुंचे तो खुले में सो रहे ज्यादातर लोग, जो नशे में थे, नगर निगम की टीम से लड़ने को तैयार हो गए।
jhansi News: कड़ाके की सर्दी में खुले में सो रहे 19 बेघर लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया गया। इनमें 12 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल थीं। हालांकि, जब नगर निगम के अधिकारी प्रवर्तन दल के साथ वहां पहुंचे तो खुले में सो रहे ज्यादातर लोग, जो नशे में थे, नगर निगम की टीम से लड़ने को तैयार हो गए। इन लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नगर निगम की टीम जब इन्हें पकड़कर गाड़ी में बैठाती तो ये उतरकर भाग जाते।
काफी देर तक पकड़ने और भागने का खेल चलता रहा। अंत में ननि की टीम इन्हें रैन बसेरों में ले गई। सर्दी को देखते हुए नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है कि शहरी बेघर और बेघर नागरिक रात में खुले आसमान के नीचे न सोएं और उन्हें नगर निगम और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित रैन बसेरों/आश्रय गृहों में रात में रुकने/आराम करने की व्यवस्था की जाए। बीती रात 9 बजे से 12 बजे तक नगर निगम की प्रवर्तन टीम और जिला जनकल्याण महासभा के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से सीपरी बाजार तक अभियान चलाया।
अभियान के दौरान बाहर से आने वाले निराश्रित व्यक्तियों और मजदूरों को शेल्टर होम पहुंचाया गया। चित्रा चौराहा के आसपास नशे की लत में फंसे लोगों को शेल्टर होम पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। नशे में होने के कारण उन्हें रैन बसेरा भेजने के लिए वाहनों में बैठाया गया, लेकिन वे बार-बार वाहनों से उतरते रहे। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे खुले में रहने पर अड़े रहे। साथ ही प्रवर्तन टीम से भिड़ने को भी तैयार रहे। इसके बाद भी 12 पुरुष और 7 महिलाओं समेत 19 लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया गया। साथ ही आसपास के दुकानदारों से अपील की गई कि यहां कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोए।
नगर निगम के शेल्टर होम के केयरटेकर और संचालन करने वाली संस्था के संपर्क नंबर दिए गए। जिससे खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जा सके।अभियान के दौरान अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. राघवेंद्र सिंह, जिला जन कल्याण महासमिति प्रबंधक डॉ. जितेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।