Jhansi News: बदला लेने लौटा दो साल बाद, फिर ऐसे मार दी बुजुर्ग को गोली
Jhansi News: एक साल पहले बच्चों के बीच हुए झगड़े को रंजिश मानते हुए वृद्ध किसान को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। ऐन वक्त पर किसान के बेटे को आते देख हमलावर भाग खड़े हुए।
Jhansi News: झांसी में एक साल पहले बच्चों के बीच हुए झगड़े को रंजिश मानते हुए वृद्ध किसान को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। ऐन वक्त पर किसान के बेटे को आते देख हमलावर भाग खड़े हुए। बेटे ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने घायल वृद्ध किसान को जख्मी हालत में स्वास्थ केंद्र भेजा। जहां सीने में गोली लगी होने के कारण डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अतपेई में रहने वाले 60 वर्षीय मातादीन हर रोज की तरह रविवार सुबह अपने खेत पर बकरिया चराने गया था। उसी दौरान चार लोग आए और गाली गलौज करने लगे। कुछ दूरी पर मौजूद बेटा जब तक पास पहुंचा तब तक एक युवक ने तमंचा निकालकर उसके पिता को गोली मार दी। और सभी मौके से फरार हो गए। बेटे के द्वारा मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को चिरगांव सीएचसी में भर्ती कराया। सीने में गोली लगी होने और उम्रदराज होने की वजह से घायल मातादीन को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किए गया। जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
एसपी ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल मातादीन के बेटे मोनू यादव ने बताया कि उसके पिता को गोली मारने वाला गांव का ही कौशल यादव है। जो अपने साथ चार और अन्य साथियों को लेकर आया था। बेटे मोनू और घायल मातादीन ने पूछताछ में दो साल पहले हुई बच्चों की लड़ाई की रंजिश बताया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया है। फरार हमलावरों की तलाश के लिए टीम बना दी गई हैं। मामले की अभी और जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जायेगा।