Jhansi News: आक्रोशित वकीलों ने नहीं किया न्यायिक कार्य, इन्फ्रा कमेटी मांग रही है आख्या, न्यायाधीश और डीएम को दिया ज्ञापन
Jhansi News: झांसी के अधिवक्ताओं व जिला अधिवक्ता संघ ने नए बार भवन के निर्माण में पूर्ण सहयोग किया था और अपने-अपने बस्ते खुले मैदान में रख लिए थे।
Jhansi News: इन्फ्रा कमेटी द्वारा बार-बार आख्या मांगने पर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसी के मद्देनजर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे हैं। वहीं, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पं चन्द्रशेखर शुक्ला एवं सचिव/महामंत्री के पी श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ मिलकर जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
जनपद झांसी के अधिवक्ताओं व जिला अधिवक्ता संघ ने नए बार भवन के निर्माण में पूर्ण सहयोग किया था तथा अपने अपने बस्ते खुले मैदान में रख लिए थे। एसएसीटी रिकॉर्ड रूम निर्माण हेतु जिला अधिवक्ता संघ दस लाख रूपये रिकॉर्ड रूम के निर्माण के लिए व्यक्तिगत खर्च कर चुका है। रिकॉर्ड रूम का निर्माण भी हो चुका है। पर, स्थानान्तरण अभी तक अमल में नहीं लाया जा सका है।
सारी औपचारिकताएं इर्न्फारा कमेटी इलाहाबाद को प्रेषित कर चुके है। इसके उपरान्त भी इन्फ्रा इसट्रेक्चर कमेटी द्वारा बार बार अलग- अलग बिन्दुओं पर आंख्या मांगी जा रही है। यह बात सर्वथा अनुचित है। इन्फ्रा कमेटी को एक बार में सारी आख्या मांगनी चाहिए थी। इस बात से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसी के मद्देनजर बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि 18 नवंबर 2024 से लगातार मांगे पूरी न होने पर जिला अधिवक्ता संघ विधि कार्य से विरत रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में विशेष चन्द्र पाठक, सुभाष राय, रामजी श्रीवास्तव, उमेश प्रजापति, अभिषेक निगम, सुनीता केशरी, रमाशंकर त्रिपाठी, संतोष कुमार सैनी, दीपक साहू, अरविन्द कुमार सक्सेना, सुनील कुमार पटेल, फहीम चौहान, विजय सिंह साहू प्रशान्त नारायण झा. नन्द किशोर उर्फ नन्दू नीरज कुमार त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह, सुरेश भार्गव, अरूण दीक्षित, नूर अहमद मंसूरी, याकूव अहमद मसूरी, देवी सिंह, नीरज मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, मनीष खरे, शंकर सिंह, भगवत मिश्रा, मुन्ना लाल समेले, अमित पचौरी, धमेन्द्र रायकवार, संजय बबेले, जावेद मिकरानी, रामकिशोर मिश्रा, अखिलेश पस्तोर, अरविन्द्र उर्फ रविन्द्र नगरा, दीपक निम, अकवरी वेगम, साधना पटेल, तहजीव वानों उर्फ नन्दनी मुस्कान, उमेश वर्मा, संजीव शर्मा अनुपम शुक्ला, अकिंत त्रिपाठी, सी मैहेश्वरी, आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव/ महामंत्री के०पी० श्रीवास्तव ने किया।