Jhansi News: बचपन प्ले स्कूल ने अपने पहले वार्षिकोत्सव को उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया
Jhansi News: प्रथम वार्षिकोत्सव में डिजिटल वेटेंज के सीईओ शअर्पित उदैनिया द्वारा बच्चपन प्ले स्कूल को डिजिटल विकास में उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्रदान किया, जो स्कूल के साथ एक साल की सफल साझेदारी का प्रतीक है।
Jhansi News: बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्यरत बच्चपन प्ले स्कूल उन्नाव बालाजी रोड झांसी का पहले वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस आयोजन की शुरुआत सरस्वती पूजा और संस्थापिका अध्यक्षा द्वय श्रीमती रेनु गौर और श्रीमती दीप्ति गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत समारोह से हुई। ने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह कार्यक्रम राजकीय संग्रहालय सभागार झांसी में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा सिंह आईपीएस एसएसपी झांसी रहीं और कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्माचार्य डॉ हरिओम पाठक ने की। स्कूल के बच्चों ने अपनी रंगीन और जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। वार्षिकोत्सव में वेवी शो किया किया जिसमें झांसी के कई सारे बच्चों ने भागादारी की एंव पुरूस्कार प्राप्त किये। यह आयोजन विद्यालय की संस्कृति और शैक्षिक विकास की दिशा को प्रदर्शित करता है।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं श्रीमती सुधा सिंह एस एस पी झाँसी ने अपने संबोधन में बच्चों की शिक्षा और विकास की दिशा में स्कूल के योगदान की सराहना एंव बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। धर्माचार्य डॉ हरिओम पाठक ने बच्चों और स्कूल के लिए आशीर्वाद दिया साथ ही जीवन में सफलता और शांति की कामना की। डॉ. प्रवीण गुप्ता (फाउंडर चेयरपर्सन ने बताया कि बचपन प्ले स्कूल का उद्देश्य बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत आधार प्रदान करना है।
श्रीमती प्रतिभा गुप्ता ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय के पिछले वर्ष के विकास के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों में रचनात्मकता ज्ञान और मूल्यों को पोषित करने के महत्व को रेखांकित किया और उनके समग्र विकास की दिशा में विद्यालय के प्रयासों को साझा किया। डॉ रॉबिन जोसेफ संस्थापक अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के मिशन की प्रतिबद्धता को दोहराया, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पोषित वातावरण में बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने अभिभावकों और स्टाफ को आश्वस्त किया कि बच्चपन प्ले स्कूल भविष्य में भी प्रारंभिक बाल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास करेगा। श्रीमती जैनेट पॉल ने आभार प्रस्तावित करते हुए मुख्य अतिथि, बोर्ड सदस्यों स्टाफ और अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन के लिए भी उन्हें सराहा, जिससे इस दिन की यादें हमेशा बनी रहेंगी।
प्रथम वार्षिकोत्सव में डिजिटल वेटेंज के सीईओ शअर्पित उदैनिया द्वारा बच्चपन प्ले स्कूल को डिजिटल विकास में उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्रदान किया, जो स्कूल के साथ एक साल की सफल साझेदारी का प्रतीक है। यह सम्मान विद्यालय की डिजिटल तकनीकी सुधार की दिशा में किए गए प्रयासों को रेखांकित करता है। यह कार्यक्रम एक शानदार सफलता पूर्वक रहा जिससे सभी को मधुर यादें और आगामी वर्ष के लिए नई ऊर्जा मिली ।