Jhansi News: दबंगों ने व्यापारी के चालक को पीटा, जाति सूचक शब्द से किया अपमानित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश शुरु
Jhansi News: माल का बिल ना दिखाने पर व्यापारी के चालक की बेरहमी से पिटाई की। जाति सूचक शब्द से अपमानित किया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Jhansi News: कुछ दबंगों ने माल का बिल ना दिखाने पर व्यापारी के चालक की बेरहमी से पिटाई की। जाति सूचक शब्द से अपमानित किया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर मोहल्ले में रहने वाले शुभम अहिरवार ने चिरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिलीप कुमार मालिक खट्टर ट्रेडर्स का माल अक्सर लेकर चिरगांव आता रहता हूं। इनकी दुकान पुराने सेंट्रल के सामने एवं गोदाम सामने तिवारी के बाड़े में हैं। आते जाते मोन्टी तिवारी, राजा और सलमान जो पत्रकारिता करते हैं इनको जानता हूं। 26 दिसंबर को रात्रि करीब आठ बजे के बीच में आपे से दिलीप का माल लेकर गोदाम में रखने के लिए गए थे।
दिलीप जब तक पीछे से गोदाम की चाबी लेकर आते उसी बीच तीनों लोग शराब के नशे में थे। उसके पास आए और कहने लगे कि माल का बिल दिखाओ, आप नंबर दो का माल लाते हो हम तुम्हारे बाप है। पुलिस हमारी जेब में है। जब उसने कहा कि बिल मालिक से मांगे। गुस्से में आकर जाति सूचक शब्द से अपमानिक किया और कहा कि कुछ खिलाते पिलाते भी नहीं हो बिल दिखाओगे और नंबर दो माल भी लाते हो और फिर से विपक्षी ने बेल्ट निकालकर उसे मारना शुरु कर दिया।
जेब में रखे बिल के कागजात व आठ सौ रुपए भी गिर गए। चिल्लाने औऱ शोर मचाने पर कुछ लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। इसके बाद विपक्षी धमकी देकर चले गए।पुलिस ने चिरगांव में रहने वाले मोन्टी उर्फ अनुराग तिवारी, करइयनपुरा मोहल्ले में रहने वाले सलमान खान और राजू के खिलाफ विभिन्न दफाओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में चिरगांव थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश जारी है।