Jhansi News: सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई बस, कई घायल

Jhansi News: हाइवे पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई जिससे बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार कुछ लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-08-31 17:09 IST

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: ललितपुर से चलकर झांसी की ओर आ रही एक बस हाइवे पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई जिससे उसमें सवार 19 लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालात गंभीर होने पर कुछ सवारियों को मेडिकल कालेज भेजा गया।


बस क्रमांक (यूपी93टी-9899) शनिवार को ललितपुर से सवारियां भरकर झांसी की ओर आ रही थी। दोपहर के समय जब बस टोल प्लाजा से होते हुए आगे पहुंची, तभी हाइवे पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई जिससे बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार कुछ लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।


बस में सवार मध्यप्रदेश जिला टीकमगढ़ के मंगल सिंह यादव, महज खान, शिफा खान, ललितपुर की रेखा, बबीना के बडोरा निवासी अंकुश, समथर निवासी रज्जन, ललितपुर तालबेहट निवासी गोमती, टीकमगढ़ निवासी मनोहर चतुर्वेदी, पुरकला निवासी संजीव, मुन्नी, लक्ष्मण यादव, भूपेंद्र, तालबेहट निवासी हसीमा बानो, पुरकला निवासी सीमा, शंभू, टीकमगढ़ निवासी जयहिंद, डबरा निवासी चांदना, तालबेहट निवासी कमला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य़ केंद्र में भर्ती कराया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर स्नेहा तिवारी, बबीना थानाध्यक्ष मय स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। उधर, गंभीर रुप से घायल सवारियों को मेडिकल कालेज भेजा गया।

Tags:    

Similar News