Jhansi News: झाँसी के इतिहास में पहली बार बनाया गया मौत का चौराहा, अफसरों ने साधा मौन
Jhansi News: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के शहर में झाँसी में पहली बार मौत का चौराहा बनाया गया है। इस चौराहों से गुजरने वाले स्कूली बच्चों के लिए यह चौराहा मौत का चौराहा बन सकता है।;
झाँसी के इतिहास में पहली बार बनाया गया मौत का चौराहा, अफसरों ने साधा मौन: Photo- Newstrack
Jhansi News: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के शहर में झाँसी में पहली बार मौत का चौराहा बनाया गया है। इस चौराहों से गुजरने वाले स्कूली बच्चों के लिए यह चौराहा मौत का चौराहा बन सकता है। इसी चौराहा से बीआईपी-बीवीआईपी मूवेंट बना रहता है मगर किसी अफसर व किसी नेता ने इस चौराहा की ओर ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय लोगों ने इस चौराहा पर आपत्ति दर्ज की है। क्षेत्र के लोगों ने इस चौराहा की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से करने का निर्णय लिया।
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के महानगर सबसे महत्वपूर्ण चौराहा इलाइट कहा जाता था मगर जब से स्मार्ट सिटी की कमान मिली तो चौराहा की हालात बिगाड़ दी गई। इसी चौराहा पर आए दिन सड़क हादसे होते नजर आ रहे हैं। एक तो चौराहा छोटा हो गया मगर वाहनों के आवागमन के चलते आए दिन जाम की स्थिति पैदा होती जा रही है। इसी चौराहा से कुछ दूरी पर एक ओर चौराहा बनाया गया। यह चौराहा हाफिज सिद्दकी स्कूल के ठीक सामने बना हुआ है।
मौत का चौराहा
इस चौराहा पर जिस तरह के औजार लगाए गए, उससे लगता है कि इस चौराहा को मौत का चौराहा कहा जाता है। चौराहा की रेलिंग पर फरसे लगाए गए हैं। यह फरसे जानलेवा बन सकते हैं। किसी भी समय चौराहा पर लगाए गए औजार स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा बन सकते हैं।
लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशन से आने वाले वाहनों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे स्टेशन और सीपरी बाजार की ओर से आने वाले वाहनों को जोरदार भिड़ंत हो सकती हैं। भिड़त होने से घायल व्यक्ति कभी भी इन औजारों पर गिर सकता है जिससे उसकी जान भी जा सकती है।
हालांकि अभी तक किसी अफसर व स्थानीय नेताओं ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। सूत्रों का कहना है कि अफसर या नेता इस चौराहा के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि अधिकाश स्कूली बच्चे साइकिल से निकलते हैं। किसी भी समय अगर साइकिल रेलिंग से टकराई तो स्कूली बच्चे के लिए यह रेलिंग व वहां लगे फरसे जानलेवा बन सकते हैं। क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से करने का निर्णय लिया है। लोगों का कहना है कि इस चौराहा का जल्द से जल्द एक वीडियो बनाकर वायरल किया जाएगा।
झाँसी का हम चौहमुखी विकास करेंगेः महापौर
सड़क सुधार कार्य का किया भव्य शिलान्यास
बसस्टैंड झाँसी कानपुर चुंगी के पास स्थित महाराजा अग्रसेन चौक के सामने कार्य 10 करोड़ की लागत का इलाईट चौराहे से यूनिवर्सिटी चौकी तक आइकोनिक रोड के भाग को छोड़ कर(दाई एवं बाई तरफ) फुटपाथ निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं संलग्न सड़क का एचएमपी.द्वारा सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास वैदिक उच्चारण विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ मुख्य अतिथि महापौर बिहारी लाल आर्य एवं विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त सत्यप्रकाश के कर कमलों द्वारा किया गया।
सभी का स्वागत वंदन प्रणय मुदगिल, प्रशांत मुदगिल डारेक्टर मैसर्स बद्री प्रसाद मुदगिल फर्म के द्वारा किया गया। महापौर बिहारी लाल आर्य ने कहा कि झाँसी का हम चौहमुखी विकास करेंगे और झाँसी को सदैव गड्ढा मुक्त एवं हरी भरी झाँसी स्वच्छ झाँसी बनायेगे साथ मे जो भी कार्य का शिलान्यास किया है उसे समयानुसार सम्पन कराएंगे। नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने कहा कि झाँसी के विकास के लिए सभी प्रयास कर झाँसी स्वच्छ सुंदर बनाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से एस.के.सिंह मुख्य अभियंता, एम.के.सिंह व नीना सिंह अधिशाषी अभियंता, अगम कटियार, राजकुमार भद्रसेन सहायक अभियंता, राम अवध यादव अशोक कुमार, देवी लाल शर्मा अवर अभियंता व सम्मानित पार्षद गण विकाश खत्री, सुनील नैनवानी, विष्णु यादव, अतुल, महेश गौतम, सुंदर कुशवाहा, नरेंद्र किशोर नीलू, आशीष तिवारी, श्रीमती शबनम, रीना राय, विनीता ठागले, मंडल अध्यक्ष राहुल सैनी, संदीप साहू नगरा, प्रवेश सहगल, अभिलाष सिंह, शुभम उपाध्याय , आकाश वर्मा, जयंत मित्तल, नितिन चतुर्वेदी, प्रवीण शास्त्री सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य ने किया अंत मे आभार ज्ञापन दिलीप मुदगिल ने किया।