Jhansi News: DIG ने किया फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण, कराई मॉक ड्रिल

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानीधि नैथानी ने थाना सीपरी बाजार फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। साथ ही फायर कर्मियों को शाबासी देकर उत्साहवर्धन किया।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2024-02-25 19:05 IST

DIG ने किया फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण (Pic: Newstrack)

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी ने थाना सीपरी बाजार फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। थाने के बगल में आग लगने की सूचना देकर सायरन बजवाया गया, जिसपर सीपरी बाजार क्षेत्र के चमनगंज में स्थित फायर स्टेशन के फायरकर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 03 मिनट के अन्दर फायर वाहन में बैठकर अंदर ही तैयार होकर सूचना स्थल पर रिस्पोन्स टाइम कुल 08 मिनट के अन्दर पहुंच गये।

डीआईजी ने फायरकर्मियों को दी शाबासी

डीआईजी ने फायर कर्मियों के मात्र 08 मिनट के बेहतर रिस्पोन्स टाइम के लिये सभी फायर कर्मियों को शाबासी देकर उत्साहवर्धन किया। डीआईजी ने चुनाव से पूर्व नये फायर सेफ्टी संसाधनों की खरीदने तथा पुराने फायर सेफ्टी उपकरणों को दुरूस्त कराने हेतु निर्देशित किया। डीआईजी ने कहा है कि रेंज के जनपदों में स्थित फायर सर्विस का रिस्पांस टाइम अच्छा है फिर भी किसी आपातकालीन स्थिति का शीघ्र तथा बेहतर तरीके से निवारण किये जाने हेतु रेंज के सभी जनपद अपने सीमावर्ती जनपदों, अन्र्तराज्यीय जनपदों के फायर स्टेशनों के साथ निरन्तर सम्पर्क बनाये रखेगें।


कार्ययोजना बनाकर किया जाए मॉक ड्रिल

डीआईजी ने फायर स्टेशन कार्यालय के अभिलेखों का मुआयना कर विगत वर्षों में हुई अग्निकांड की विभीषिका की समीक्षा करने तथा घटनाओं की प्रवृत्ति के अनुरूप प्रभावी कार्ययोजना बनाकर मॉक ड्रिल किये जाने के निर्देश दिये हैं। डीआईजी ने फायर सर्विस के जवानों को नियमित फायर सेफ्टी सूट पहनने के निर्देश दिये, जिससे फायर रेस्क्यू के समय कोई खामियां न रहें। यह व्यवस्था लगातार चलती रहे। ताकि जवानों को इन फायर सेफ्टी सूट पहनने की आदत हो जाए और वह किसी आपातकालीन स्थिति में जल्द से जल्द इसे पहन सकें।

पुराने उपकरणों को भी चालू हालात में रखें

डीआईजी ने फायर कॉल आने पर इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अधीनस्थों से कहा है कि फायर स्टेशनों पर रखे पुराने उपकरणों को भी चालू हालत में रखें। कई ऐसे उपकरण हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं होने के कारण निष्क्रिय अथवा अवरोधित हो जाते हैं इसलिये आवश्यक है कि उपलब्ध सभी उपकरण शत प्रतिशत चालू अवस्था में हो। डीआईजी ने कहा है कि रेंज में संचालित ऐसी सभी संस्थाऐं जो अग्निशमन विभाग के मानक के अनुरूप व्यवस्थित नहीं है अर्थात गैरपंजीकरण / नवीनीकरण, बिना अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त किये, निर्धारित मानकों के विपरीत अवैध रूप से संचालित हो रहे है, उन सभी को चिन्हित कर अग्निशमन यंत्रों का जल्द से जल्द अधिष्ठापन करवाया जाये।

अवैध पटाखों के भंडार को ध्वस्त करने का दिया निर्देश

डीआईजी ने फायर स्टेशन प्रभारी को पुराने फायर सेफ्टी उपकरणों को दुरूस्त कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने अवैध पटाखों के भण्डारण का चिन्हीकरण कर भण्डारण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीआईजी ने कहा है कि अग्निशमन अधिकारी समय-समय पर स्कूल, कालेजों, अन्य सार्वजनिक संस्थानों, व आबादी वाले क्षेत्रों में जनचौपाल लगाकर अग्नि सुरक्षा एवं बचाव के उपायों की जानकारी, आपातकालीन नम्बरों आदि से जनमानस को जागरूक करें ।


Tags:    

Similar News