Jhansi News: जरुरतमंदों को डीएम ने उढाये कंबल, भोजला मंडी एंव बस स्टैण्ड रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
Jhansi News Today: उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित बस स्टैण्ड में स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण करते हुए रैन बसेरे में आश्रय लिए हुए लगभग तेरह व्यक्तियों से प्राप्त सुविधाओं की जानकारी ली।
Jhansi News Today: झांसी। भीषण ठण्ड के मौसम में रात्रि के दौरान विशेषकर बेघर,मजदूर और दूर-दराज के इलाकों से आए यात्रियों के लिए अलाव और रैन बसेरे जीवन रक्षक साबित होते हैं। प्रशासन का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण प्रभावित न हो और जरूरतमंदों को तुरंत राहत मिले।शासन के निर्देशों के क्रम में कि जनपद में शीतलहर में कोई व्यक्ति रात्रि में परेशान न रहे यह सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने नगर के प्रमुख स्थलों का दौरा किया। शीतलहर से बचाव हेतु किए गए इंतजामों को परखने के लिए जिलाधिकारी देर रात्रि भोजला मंडी पहुंचे, निरीक्षण के दौरान उन्होंने मूंगफली क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों से बातचीत करते हुए हालचाल को जाना और कहा कि मूंगफली खरीदने के दौरान यदि कोई सुविधा शुल्क माँगें तो तुरंत सक्षम अधिकारी को अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि पर्याप्त अलाव जलाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें और यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति ठंड में परेशान न हो। जिलाधिकारी ने भोजला मंडी में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की ली जानकारी।
लोगो के रहने की व्यवस्था तथा अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे
उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित बस स्टैण्ड में स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण करते हुए रैन बसेरे में आश्रय लिए हुए लगभग तेरह व्यक्तियों से प्राप्त सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि कोई भी असहाय/ निराश्रित खुले में सोता हुआ पाया गया तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। शीत लहर दृष्टिगत अस्थाई रूप से लोगो के रहने की व्यवस्था तथा अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलवार और नगरीय क्षेत्रों में अलाव जलाने वाली लकड़ी का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाए।ज़िलाधिकारी द्वारा समस्त उप ज़िलाधिकारियों को तहसील क्षेत्र में स्थाई व अस्थाई रैनबसेरों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल/कंबल आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए, इसके अतिरिक्त अस्थाई आश्रय स्थल में रुकने वालों का संपूर्ण विवरण पंजिका में भी दर्ज किया जाए। जनपद के रैनबसेरों में पानी व शौचालय आदि की व्यवस्था को विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए।
रैन बसेरों की सूची क्षेत्र के चस्पा करे
उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि बहुत सारे लोग रैन बसेरों की जानकारी के अभाव में भी मजबूरी में सड़कों पर सोते है। जिसके लिए उन्होंने सभी प्रशासनिकअधिकारियो और नगर निगम सहित समस्त निकायों को निर्देश दिया कि वह रैन बसेरों की सूची क्षेत्र के बस स्टैंड, दुकानों, होटलों और थानों के अतिरिक्त सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करें। उक्त के साथ ही समस्त रैनबसेरों की सूची मोबाईल नम्बर सहित जनपद की वेबसाइट पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। रैनबसेरों की देख रेख के लिए एक-एक व्यक्ति की नियुक्ति प्रत्येक रैनबसेरे में सुनिश्चित की जाए।ज़िलाधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट साइटों पर प्रायः बाहर से माइग्रेटेड लेबर लाकर कार्य कराया जाता है परंतु उनके रहन सहन की व्यवस्था नही की जाती है। जिसके सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि ऐसे सभी प्रोजेक्ट साइट अपने लेबरों के रहने, खान पान और सर्दी से बचाने के लिए सभी व्यवस्थाए तत्काल सुनिश्चित कराए। लेबरों के रहन-सहन की व्यवस्था करना कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी होगी, यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने जनपद के सभ्रांत लोगो और जनपद वासियो से भी यह अपील की कि वह अगर कही पर भी ऐसे खुले में लोगो को सोते हुए देखे तो उनको रैन बसेरों में पहुचानें में मदद करे। साथ ही जिलाधिकारी ने लोगो से यह भी अपील की है कि जो लोग खुले में सो रहे है उन लोगो को कम्बल आदि समाग्री देने के बजाए रैन बसेरों में जाकर जो भी दान स्वरूप देना चाहते है या कम्बल आदि वितरित करना चाहते है वह वहां दे।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय,अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमाल, सचिव मंडी बबलू कुमार सहित तहसीलदार सदर,नायब तहसीलदार, केयरटेकर व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।