Jhansi News: सड़क पर दुकान फैलाई तो नपेंगे, दोपहिया पार्किंग पर भी सख्ती, DM, SSP ने किया पैदल भ्रमण
Jhansi News: आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पचकुंइया मेला का निरीक्षण किया।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में रामनवमी एवं दशहरा त्यौहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने देर शाम थाना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पंचकुइया मेला, मंदिर एवं सर्राफा, मानिक चौक, दुर्गा पंडाल आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया।
डीएम और एसएसपी ने पचकुइंया मेला का किया निरीक्षण
देर सायं को आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पचकुंइया मेला का निरीक्षण किया। उन्होंने सराफा मार्केट, मानी चौक एवं दुर्गा पंडाल आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत करते हुए दुकानदारों द्वारा दुकानों एवं दुर्गा पंडाल के आयोजकों को पंडाल में एंव बाहर लगाए गए कैमरों को देखा, सेफ सिटी अंतर्गत अन्य व्यवसायियों को भी अपनी दुकानों के बाहर कैमरा लगवाकर उसे इंटीग्रेट कराने के लिए प्रेरित किया ताकि किसी भी आपराधिक घटना को रोका जा सके।
व्यापारी सजग और सतर्क रहें, पुलिस भी अलर्ट
दीपावली पर्व के दौरान इन दिनों बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में अपराधी सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं,लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस भी अलर्ट है। यदि आप सभी व्यापारी सजग और सतर्क रहें तो लोगों में सुरक्षा का माहौल बना रहेगा।
प्रमुख स्थानों पर की गई पैदल गश्त
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह व थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक करते हुए कहा कि जान है तो जहान है।
सीसीटीवी कैमरे लगवाने की गई अपील
जिलाधिकारी ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया तथा विभिन्न व्यवसाईयों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु अपील की। आम जन में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों से दुकान के बाहर रोड पर सामान न रखने हेतु कहा गया जिससे भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाये और यातायात सुचारू रूप से चल सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकार नगर एवं संबंधित थाने की फोर्स उपस्थिति रही।