Jhansi News: कोई भी परिक्षार्थी भटकता और खुले में सोता हुआ न मिले, डीएम ने दिये सख्त निर्देश

Jhansi News: लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा 29 केंद्रों पर होगी, 12466 परीक्षार्थी हो रहे शामिल, रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क होगी स्थापित, बसों पर चस्पा होगा परीक्षा केंद्र का नाम : नोडल अधिकारी

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-20 18:53 IST

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: नोडल अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि इस दौरान कोई भी परीक्षार्थी भटकता हुआ न दिखे और ना ही कोई परीक्षार्थी खुले में सोता हुआ मिले, उसे तत्काल रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए। यह बात उऩ्होंने लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक में कही है।

परीक्षा नोडल अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद झाँसी में 22 दिसम्बर 2024 को होने वाली प्रयागराज द्वारा सम्मलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 को नकल विहीन, सूचिता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराए जाने के सम्बन्ध में समस्त सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। लिखित परीक्षा नगर के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पूर्वाह्न 09:30 से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 02.30बजे से 04.30 बजे तक आयोजित होगी जिसमें 12466 परीक्षार्थी शामिल हों रहे है।

बस स्टैंड पर तैनात रहेंगे कर्मचारी

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि अन्य जनपद से आने वाले परीक्षार्थियों की सुलभ जानकारी कराये जाने हेतु रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेण्ड तथा प्राईवेट बस स्टेण्ड पर बैनर सहित/हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए कर्मचारियों की तैनाती की गयी है तथा झांसी शहर के सभी रेस्टोरेंट/होटल संचालकगण एवं परिवहन हेतु टेक्सी ड्राईवर तथा यातायात व्यवस्था हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया जा चुका है कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों से निर्धारित शुल्क लिया जाये।

परीक्षा केंद्रों पर होगी पुलिस बल की तैनातीः एसएसपी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने बताया की सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले थाने का पुलिस बल और अधिकारी भी केंद्र पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने रेलवे स्टेशन बनाई गई हेल्प डेस्क पर कोई समस्या न हो आरपीएफ की भी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

बिना आईडी कार्ड की कोई भी परीक्षा ड्यूटी नहीं करेगाः एडीएम

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नगर में 29 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों संपन्न होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक सम्पन्न होगी, द्वितीय पाली अपराहन 02:30 से 04:30 तक संपन्न होगी, उत्तर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में कुल 12466 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा बिना आईडी कार्ड की कोई भी परीक्षा ड्यूटी नहीं करेगा। निरीक्षण के दौरान यदि आईडी नहीं मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अन्य जानकारी दी।

यह अफसर रहे मौजूद

इस मौके पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज से अनुसूचिव/समन्वयी पर्यवेक्षक झांसी प्रमोद कुमार, सहायक पर्यवेक्षक मोहम्मद इस्माइल खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा,सीओ सदर श्रीमती स्नेहा तिवारी, सीटीओ अनिल कुमार मिश्रा सहित सैक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News