Jhansi News: मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने जटिल हर्निया का किया सफल आपरेशन
Jhansi News: मरीज के पेट का सीटी स्कैन कराया गया जिसमें पाया गया कि हर्निया काफी बड़े आकार का है तथा उसमें छोटी एवं बड़ी आँतें एवं खून की नलिया थीं। चिकित्सकों ने 2 फरवरी 2024 को ऑपरेशन किया।;
Jhansi Medical College (Pic:Social Media)
Jhansi News: मेडिकल कॉलेज के जनरल सर्जरी विभाग में लगभग 44 वर्षीय महिला का जटिल हर्निया (लार्ज राइट लंबर हर्निया) का आपरेशन करने में चिकित्सको ने सफलता हासिल की। उरई, जालौन निवासी काँति पत्नी संतोष को पेट में हर्निया की परेशानी थी। इससे पहले भी उनके दो आपरेशन हो चुके हैं और इसके बाद भी उन्हें आराम नहीं मिल सका था। पेट की सूजन बढ़ने से समस्या लगातार बढ़ती जा रही थी। आराम न मिलने पर परिजन बड़े-बड़े चिकित्सकों के चक्कर भी लगाने पर मजबूर हो गए थे।
झाँसी में नहीं है दिल्ली में होगा इलाज
कुछ जगह तो परिजनों को आपरेशन का खर्चा लाखों रूपयों का बताया गया और कुछ जगह जान का जोखिम बताया गया और कुछ जगह अस्पतालों ने तो ये तक बताया कि इलाज तो सिर्फ दिल्ली हो सकता है।
सीटी स्केन में पाया गया था कि हर्निया काफी बड़े आकार में
परेशान परिजनों ने झाँसी के मेडिकल कॉलेज में उपचार करवाने का निर्णय लिया। 31 जनवरी को जनरल सर्जरी विभाग के ओपीडी में परिजन महिला को उपचार करवाने के लिये लेकर पहुंचे। यहाँ के चिकित्सक डॉ नीरज कुमार बनोरिया को दिखाया। उनकी सलाह पर मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। मरीज के पेट का सीटी स्कैन कराया गया जिसमें पाया गया कि हर्निया काफी बड़े आकार का है तथा उसमें छोटी एवं बड़ी आँतें एवं खून की नलिया थीं। चिकित्सकों की टीम ने 2 फरवरी 2024 को ऑपरेशन किया।
इस चिकित्सीय टीम को मिली सफलता
आपरेशन करने वाली टीम में डॉ0 नीरज कुमार बनोरिया, डॉ0 राहुल लिटोरिया, डाँ निखिल, डॉ अनन्त, डॉ जितेन्द्र, डाँ शिखर, डाँ अंशू, डाँ विदुषी, डाँ प्रभात, एनेस्थीसिया विभाग की डाँ शिवाली, डाँ चारू, डॉ दत्ता शामिल रहे। इस टीम द्वारा महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है।