Jhansi News: भूलभूलैया 3 की शूटिंग के लिये ओरछा पहुंची फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन
Jhansi News: भूलभूलैया के बाद भूलभूलैया 3 में फिर दिखाई देगी विद्या बालन पर्यटन नगरी ओरछा के महलों में चल रही है फिल्म भूलभूलैया 3 की शूटिंग;
Jhansi News: फिल्म भूलभूलैया 3 की शूटिंग के लिये निवाड़ी जिले के ओरछा में फिल्मी हस्तियों के आने का सिलसिला जारी है। फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के बाद आज विद्या बालन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ओरछा पहुंची।
फिल्म के अधिकांश हिस्से इन्हीं महलों में शूट किये जाएंगे
बता दे कि फिल्म भूलभूलैया 3 की शूटिंग पर्यटन नगरी ओरछा में स्थित पुराने महलों और अन्य क्षेत्रों में चल रही है। फिल्म भूलभूलैया सेमी हॉरर वर्ग की है, इसलिये ओरछा के पुराने स्मारक फिल्म के लिये उपयुक्त है। फिल्म के अधिकांश हिस्से इन्हीं महलों में शूट किये जाएंगे। सबसे पहले आई भूल भूलैया में विद्या बालन का निगेटिव किरदार था। इसके बाद आई फिल्म भूलभूलैया 2 में विद्या बालन का किरदार दर्शकों को देखने को नहीं मिला, लेकिन भूलभूलैया 3 में विद्या बालन फिर दिखाई देगी।
प्रिंटेड हॉफ स्लिव शर्ट में विद्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही
इसी सिलसिले में विद्या बालन फिल्म की शूटिंग के लिये ओरछा पहुंची, जबकि कार्तिक और तृप्ति पिछले एक हफ्ते से ओरछा में है और फिल्म की शूटिंग कर रहे है। बता दे कि इस दौरान ब्लेक कलर के प्रिंटेड हॉफ स्लिव शर्ट में विद्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। विद्या आज ही ओरछा पहुंची और ऐसा अनुमान है कि वो रामराजा सरकार के दर्शन के लिये जरूर पहुंचेगी। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अब विद्या बालन कुछ दिनों तक ओरछा में ही रहेगी।