Jhansi News: हलाल सर्टिफाइड फ़ूड आइटम्स के खिलाफ खाद्य विभाग ने की छापेमारी, कई उत्पाद जब्त

Jhansi News: योगी सरकार के आदेश पर हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए झांसी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-11-23 13:04 IST

झांसी में खाद्य विभाग ने हलाल सर्टिफाइड फ़ूड आइटम्स के खिलाफ की छापेमारी (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: योगी सरकार के आदेश पर हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए झांसी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए ऐसे उत्पादों को जब्त किया और उनके नमूने भी जांच के लिए जमा किये हैं। विभागीय अफसरों का कहना है कि हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बेचने वालों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

झांसी के सिविल लाइन में स्थित बेकर्स की दुकान पर छापेमारी के दौरान खाद्य विभव की टीम को कोरिया में बना हलाल सर्टिफाइड नूडल बरामद हुआ। इसके अलावा झोकन बाग स्थित स्टोर पर छापा मारा गया। खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 16 स्थानों पर छापेमारी की और दो स्थानों पर हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थ बिक्री होते पाए गए। इन प्रोडक्ट्स को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है।

अफसरों ने बताया कि इन सभी के खिलाफ एफएसएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। झांसी के सहायक आयुक्त खाद्य चित्तरंजन कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि हलाल सर्टिफाइड फ़ूड आइटम्स के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। स्टोर्स का निरीक्षण किया गया तो इस तरह के प्रतिबंधित उत्पाद बिक्री होते हुए पाए गए हैं। इन उत्पादों को जब्त किया गया है और एफएसएस एक्ट के अनुसार इन पर कार्रवाई की जा रही है। जांच की कार्रवाई में कोरिया में बना हुआ नूडल्स हलाल सर्टिफाइड मिला है। सोलह जगह निरीक्षण किया गया है। जिसमें से दो जगह हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पाया गया है। इन्हें सीज किया गया है।

Tags:    

Similar News