Jhansi News: झाँसी मंडल के ललितपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का मनाया गया स्थापना दिवस

Jhansi News: आधुनिकता व विकास के इस दौर में विरासत को सजोए रखते हुए ललितपुर स्टेशन का पुनर्विकास करने के लिए उक्त रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत चुना गया है।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-12-21 10:59 IST

Jhansi News (Newstrack)

Jhansi News: झाँसी मंडल के ललितपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में स्टेशनो का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। झाँसी मंडल में प्रमुख स्टेशनों के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम किये जायेंगे, जिसकी शुरूआत ललितपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्टेशन महोत्सव से हुई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवा योजन राज्यमंत्री उ. प्र. शासन मनोहर लाल पंत, विधायक राम रतन कुशवाहा अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। महोत्सव के दौरान स्टेशन के इतिहास और स्टेशन के बारे में जागरूकता बढाने के लिए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। स्टेशन महोत्सव द्वारा ललितपुर रेलवे स्टेशन की स्थापना के समृद्ध इतिहास को याद किया गया।

स्कूली बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक टीम, स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक टीम द्वारा स्टेशन के इतिहास पर विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। झाँसी मंडल के रेलवे अधिकारी जेडआरयूसीसी सदस्य एवं डीआरयूसीसी सदस्य, सेवानिवृत्त और सेवारत कर्मचारियों की मौजूदगी में स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।


ललितपुर रेलवे स्टेशन झांसी मंडल का महत्पूर्ण अंश है जिसके निर्माण की शुरूआत इंडियन मिडलैंड रेलवे और ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे के अंतर्गत हुई। भोपाल झांसी खंड फरवरी 1886 में कमीशंड हुआ तथा जनवरी 1889 में भोपाल- झांसी रेल लाइन को प्रथम बार जनता के लिए खोला गया। इसके बाद झांसी - ग्वालियर रेलखंड का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।

आधुनिकता व विकास के इस दौर में विरासत को सजोए रखते हुए ललितपुर स्टेशन का पुनर्विकास करने के लिए उक्त रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत चुना गया है। झांसी मंडल में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जा रहा है, जिसमें ललितपुर रेलवे स्टेशन सम्मिलित है।

ललितपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित महोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक ललितपुर धर्मेंद्र कुमार चतुर्वेदी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ललितपुर आशीष शर्मा, वाणिज्य निरीक्षक राघवेंद्र कुशवाहा, मुख्य प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले, वरिष्ठ खंड अभियन्ता (कार्य) प्रीतम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News