Jhansi News:मिशन शक्ति अभियान फेल! स्कूल से बाहर निकलते ही छात्रा से छेड़छाड़, चिल्लाने पर भागा मनचला
Jhansi News: छुट्टी होने पर शनिवार को कक्षा छह की छात्रा स्कूल के गेट नंबर दो से बाहर की ओर आ रही थी, तभी कुछ दूरी पर खड़े एक युवक ने छात्रा को पकड़ लिया।;
Jhansi News: झांसी जनपद में सेंट फ्रांसिंस में पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। शोर मचाने पर स्कूल की टीचरें व अन्य लोग इकट्ठा हुए, तब तक आरोपी दौड़ लगाकर भाग गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के अभिभावक स्कूल पहुंचे। यहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने छात्राओं के साथ सुरक्षा की मांग की। इस मामले में स्कूल की मैनेजर ने डीएम, एसएसपी और आर्मी अफसर को पत्र लिखकर छेड़छाड़ करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
रेलवे अस्पताल के आर्मी क्षेत्र में सेंट फ्रांसिस इंटरमीडिएट कालेज है। इस कालेज में शहर की लड़कियों पढ़ती है। रोजाना की भांति छुट्टी होने पर शनिवार को कक्षा छह की छात्रा स्कूल के गेट नंबर दो से बाहर की ओर आ रही थी, तभी कुछ दूरी पर खड़े एक युवक ने छात्रा को पकड़ लिया। इस पर छात्रा ने चिल्लाना शुरु किया तो स्कूल की अध्यापिकाएं व अन्य लोग इकट्ठा हो गए। तब तक युवक वहां से दौड़ लगाकर भाग गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के अभिभावक आदि लोग स्कूल के अंदर गए। यहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने छात्राओं की सुरक्षा की मांग की है। इस मामले में स्कूल की मैनेजर ने डीएम, एसएसपी और आर्मी अफसर को एक पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की।
एक माह से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा है
वहीं, लोगों का कहना है कि यह युवक एक माह से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है। इसके बाद वहां से भाग जाता है। यह युवक गले में मोटी जंजीर पहने हुए हैं। युवक के बाल भी बढ़े है। लोगों का कहना है कि स्कूल के गेट नंबर दो से कक्षा चार और कक्षा छह की छात्राएं बाहर आती है। जबकि गेट नंबर एक के सामने वाहनों का जमघट रहता है। इस कारण छात्राओं को गेट नंबर दो से बाहर आना पड़ता है। लोगों का कहना है कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे है तो उनका उपयोग ठीक तरह से नहीं किया जा रहा है।