Jhansi News: “सतगुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चानण होआ..”, गुरुनानक देवजी का 555वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

Jhansi News: पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि “गुरु नानक देव की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को प्रेम, एकता और समर्पण का मार्ग दिखाती हैं। यह बात उन्होंने गुरुनानक देव जी के 555 वां प्रकाश पर्व पर कही है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-15 20:51 IST

Jhansi News: पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को प्रेम, एकता और समर्पण का मार्ग दिखाती हैं। उन्होंने यह बात गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर कही। वहीं कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर इस वर्ष भी गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व झांसी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन और शिक्षाएं हमें मानवता की सेवा और ईमानदारी के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं। ऐसे आयोजन समाज में सांप्रदायिक सद्भाव और एकता को बढ़ावा देते हैं। वहीं, सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर झांसी की पूज्य केंद्रीय सिंधी पंचायत द्वारा गुरुद्वारा में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस पावन अवसर पर सुबह से ही श्री गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में एकत्रित होकर श्री गुरु नानक देव जी की महिमा का वर्णन किया, श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका तथा लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

विशेष रूप से सिंधी समाज द्वारा पिछले सात दिनों से आयोजित प्रभात फेरी का समापन पूज्य सरदार बलवीर सिंह जी के निवास पर हुआ। इस दौरान शहर भर में विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं व श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रभात फेरी के इस आयोजन से शहर में अध्यात्म का माहौल बना तथा लोगों तक गुरु नानक देव जी का संदेश पहुंचा। सिंधी समाज के कीर्तनी जत्थे ने श्री गुरु नानक देव जी के शबद गायन किए, जिसमें 'सतगुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चानन होआ', 'गुण गावो गुरु वंदना', तथा 'धन गुरु दा पिता माता' जैसे भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर हरीश हासानी, राम आहूजा, मनोहर दास फबयानी, अनिल मखीजा, मूलचंद गंगवानी, वासुदेव वाधवा, राजकुमार बसरानी, ​​बसंत रंगलानी, महेश पावनी, घनश्याम सुहिंदानी, सुरेश थारवानी, दिनेश कोडवानी, जयकिशन फबयानी, अशोक जैसवानी, हेमंत शोभनी, जतिन बचवानी, नितेश रंगलानी, आकाश खियानी, जीतू खियानी, जगदीश सुंदरानी, ​​कलतार भंभानी, जॉनी कोडवानी, प्रवीण खियानी मौजूद थे , धीरज कुकरेजा, अमित खियानी, नितेश अमलानी, उत्तम बजाज, दीपक आहूजा, मोतीलाल अश्वनी, अमर बजाज, प्रमोद फुलवानी, भरत गोदवानी, महेश अश्वनी, आदित्य हासानी। महिलाओं में बबीता हासानी, हर्षा कोडवानी, अनिता आहूजा, रिद्धिमा आहूजा, माही हासानी, श्वेता सिंघवानी, तानी आहूजा, आरना कुकरेजा, आशा कुकरेजा, साधना बचवानी, डॉली भाटिया, कविता मखीजा, मधु आहूजा, योगिता अश्वनी, अनु कोडवानी, जानवी चावला, अंजलि बचवानी, काव्या बचवानी, रीता हिरवानी, पारुल अमलानी, तन्वी बसरानी, ​​राजी पवनी, मनीषा रोहरा, सुहानी शामिल थीं , दिशा खियानी, अंजलि खियानी, अनु गोदवानी, आरती बूलचंदानी, आशा अश्वनी, रुक्मणी फब्यानी, सरोज जैसवानी, गरिमा बसरानी, ​​मानवी पावनी, भावना चंचलानी, दीप्ति बसरानी, ​​हर्षा चंदू कोडवानी, कौशल्या देवी, काव्या मखीजा, महक खियानी, नीलम जैसवानी, नीलम नागपाल, रेखा भंभानी, रीता मनकानी, सुमन दलवानी, सिमरन बचवानी, वंदना पंजवानी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News