होलीः दो दिन में झांसी के लोग पी गए 3.73 करोड़ की शराब

Jhansi: होली पर दुकानों से झांसी में करीब तीन करोड़ 73 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई। होली के एक दिन शाम पांच बजे तक पर दुकानें बंद रहीं, इसलिए पहले ही लोगों ने शराब खरीद ली थी।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2024-03-28 12:22 IST

होलीः दो दिन में झांसी के लोग पी गए 3.73 करोड़ की शराब (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: होली पर दुकानों से झांसी में करीब तीन करोड़ 73 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई। होली के एक दिन शाम पांच बजे तक पर दुकानें बंद रहीं, इसलिए पहले ही लोगों ने शराब खरीद ली थी। होली पर रविवार को सुबह से शाम तक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। सोमवार को दिनभर दुकानें बंद रहीं। जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि होली के 2 दिन 23 व 24 मार्च में 3.73 करोड़ की झांसीवासी शराब और बियर पी गए।

उऩ्होंने बताया कि देशी शराब 134757 ब.ली./673785 पौवे कि बिक्री गई। विदेशी मदिरा में 10195 ब.ली./13593, बियर में 30116 ब.ली./60232 कैन की बिक्री की गई। उन्होंने बताया कि देशी शराब की 2.59 करोड़ के पौवे गटक गए है। इसी तरह 65 लाख की विदेशी मदिरा का सेवन किया गया। 49 लाख की बियर की बोतलें और कैन खरीदी गई है। उन्होंने बताया कि गत दिन 22 मार्च 2024 के सापेक्ष देशी शराब में 188 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी। विदेशी मदिरा में 50 प्रतिशत और बीयर में 64 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी, है। पिछले सालों के मुकाबले शराब के शौकीनों ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ा है।

कबूतरा डेरा पर दबिश, तीन सौ लीटर शराब बरामद

आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी, के निर्देशन में कबूतरा डेरा पर दबिश देकर तीन सौ लीटर शराब बरामद की गई। टीम के मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1 व सुरेश चौहान आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन-2, झांसी एवं हर्ष बाबू आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 झांसी द्वारा अवैध शराब के ग्राम छोटा हीरापुर, बुद्धपुरा, रसीना, सिमरिया व डेरा कनकना पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थलों से 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है।

Tags:    

Similar News