Jhansi News: झांसी में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और ऑटो की भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

Jhansi News: तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पहाड़ी चुंगी के पास सोमवार को रोडवेज बस और सवारियों से भरी एक ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-03-17 14:26 IST

Jhansi Horrible Road Accident

Jhansi News:  चिरगांव थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पहाड़ी चुंगी के पास सोमवार को रोडवेज बस और सवारियों से भरी एक ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोडवेज बस कस्बे की ओर आ रही थी, तभी अचानक सामने से आ रहे ऑटो से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार यात्री सड़क पर गिर पड़े, और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पुलिस और राहगीरों ने की मदद

हादसे की सूचना मिलते ही चिरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिरगांव के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ऑटो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने कहा कि घटना में कुल 6 लोग घायल हुए हैं। तीन की हालत नाजुक है।

Tags:    

Similar News