Jhansi News: झांसी में मिला नर कंकाल, कई दस्तावेज भी मिले, पुलिस ने जांच शुरू की

Jhansi News Today: पुलिस को घटनास्थल से एक ट्रेन टिकट, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और अन्य कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। ये दस्तावेज मृतक की पहचान करने में मददगार साबित हो सकते हैं।;

Update:2025-03-17 15:34 IST

Jhansi News Today Sensation Spread When a Male Skeleton Was Found in The Forest

Jhansi News Today: झांसी, जनपद के टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुरा के जंगल में सोमवार को एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।

घटनास्थल से मिले अहम सुराग

पुलिस को घटनास्थल से एक ट्रेन टिकट, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और अन्य कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। ये दस्तावेज मृतक की पहचान करने में मददगार साबित हो सकते हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये दस्तावेज कंकाल से संबंधित हैं या किसी अन्य व्यक्ति के हैं।

स्थानीय लोगों में दहशत

गांव में नर कंकाल मिलने की खबर फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि किसी व्यक्ति के लापता होने की कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी या नहीं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों और समय का पता चल सकेगा। साथ ही, पुलिस दस्तावेजों की जांच कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे पुलिस को सूचित करें। इससे जांच में तेजी लाई जा सकेगी और सच सामने आ सकेगा।

फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से जोड़कर हर एंगल से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News