Jhansi News: विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, छह माह से अधिक लंबित विवेचनाओं की तत्काल करें समीक्षा
Jhansi News: डीआईजी ने अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार को लगातार जारी रखने तथा ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।;
Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने कहा कि अपराध करने के बाद संपत्ति जुटाने वाले अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान शुरु होने जा रहा है। इस अभियान के तहत एेसे अपराधियों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसके लिए टीमों का प्रत्येक जिले में गठन किया जाएगा। यह टीम इस तरह अपराधियों की निगरानी भी करेंगी। यह निर्देश उन्होंने मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुए झांसी, जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों को दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि समीक्षा में पाया गया कि हर जिले में लंबित विवेचनाओं का लगातार संख्या बढ़ती जा रही हैं। इन विवेचनाओं को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छह माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचकों को अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए।
ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
डीआईजी ने अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार को लगातार जारी रखने तथा ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आगामी माह सितम्बर में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव, बारावफात व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत रेंज के जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस प्रबन्ध की समस्त तैयारियों को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने थाना स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग करते हुए त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर पहले से ही बातचीत कर समस्याओं का समाधान कराये जाने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई के साथ ही उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस., पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, एसपीओ देशराज मिश्र, जेडओ आर.के सिंह, सीओ एलआईयू अनिल कुमार पाण्डेय, एआरओ(रेडियो) प्रदीप कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।