Jhansi Medical College News: प्राचार्य समेत चार चिकित्सकों के मिले नर्सिंग होम, गोपनीय जांच में बड़ा खुलासा

Jhansi Medical College News: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के एसएनसीयू में अब तक 15 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। इस मामले को केंद्र और यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया था।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-22 18:52 IST

Jhansi News (social media)

Jhansi Medical College News: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में मासूमों की मौत के मामले को केंद्र और यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसके मद्देनजर गोपनीय स्तर से जांच भी करवाई है। जांच में सरकारी चिकित्सकों के नर्सिंग होम पाए गए हैं। इस आधार पर मलबा के प्राचार्य समेत चार चिकित्सक रडार पर है। संभावना है कि इन लोगों पर किसी भी समय गाज गिर सकती है।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के एसएनसीयू में अब तक 15 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। इस मामले को केंद्र और यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया था। यूपी सरकार ने गठित की गई जांच कमेटियों के अलावा गोपनीय स्तर से जांच भी करवाई है। जांच में कई बिन्दु लिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि उन चिकित्सकों के नाम प्रकाश में आए हैं, जो शासन से वेतन ले रहे हैं और नर्सिंग होम चला रहे हैं। तीन-चार चिकित्सक ऐसे भी हैं जिनके नाम से नर्सिंग होम चल रहे हैं। इन नर्सिंग होमों के सीसीटीवी फुटेज भी लिए गए हैं।

शासन को यह रिपोर्ट मिल चुकी है। इस रिपोर्ट के आधार पर शासन काफी गंभीर हुआ है। ऐसी संभावना है कि मेडिकल कालेज के प्राचार्य समेत चार चिकित्सक रडार पर हैं। इन लोगों पर किसी भी समय गाज गिर सकती है। इसको लेकर चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है।

आग से शिशुओं के फेफड़ो में फैला संक्रमण

मेडिकल कालेज के एसएनसीयू वार्ड में हुए अग्निकांड में दस शिशुओं की मौत हो गई थी। घटना के दौरान रेस्क्यू किए गए 39 बच्चों में से पांच और शिशुओं की मौत हो चुकी है। इस प्रकार अब तक मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। पंद्रह शिशुओं में से पांच शिशुओं की मौत बीमारी के चलते बताई गई है। सूत्रों का कहना है कि जिस समय वार्ड में आग लग गई थी, उस समय वार्ड में धुआं फैल गया था। धुआं फैलने से बच्चों के फेफड़ों में संक्रमण फैल गया होगा। इनसे उनकी मौत हुई है।

Tags:    

Similar News