Jhansi News: झाँसी पुलिस ने लोगों का जीता दिल, गुम मोबाइल पाकर खुश हुए लोग, 176 फोन उनके मालिकों को सौंपे

Jhansi News: महीनों बाद गुम मोबाइल पाकर खुश हुए लोग, 176 फोन उनके मालिकों को सौंपे;

Update:2023-07-08 23:45 IST
झाँसी पुलिस ने 176 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे: Photo- Newstrack

Jhansi News: अक्सर मोबाइल खो जाने के बाद लोग उसे पाने की उम्मीद छोड़कर निराश हो जाते हैं। लिहाजा दूसरा फोन ले लेते हैं। लेकिन झाँसी की सर्विलांस टीम ने खोए हुए सैकड़ों मोबाइल फोन धारकों को दे चेहरे पर खुशी लाने का काम किया हैं। दरअसल काफी दिनों पहले खोए हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस सेल द्वारा बरामद किए जाने के बाद मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

झाँसी की सर्विलांस टीम ने उन लोगों को राहत देने का काम किया है जिनके मोबाइल खो जाने या लूट जाने की रिपोर्ट थानों में दर्ज थी। एेसे में वह लोग भी अब दोबारा अपने उन मोबाइलों को लगभग भूल चुके थें, उन 176 लोगों में मोबाइल पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से बरामद किए, जिसके बाद उन्हें फोन कर सूचना देकर पुलिस लाइन बुलाकर सभी को मोबाइल लौटाने का काम पुलिस ने किया है। इसके बाद मायूस हुए लोग अपने खोए हुए मोबाइल पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। या फिर यूं ही कह दें झाँसी की सर्विलांस टीम ने 176 ना उम्मीद लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी हैं। जिनके मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटा दिए हैं। इन बरामद 176 मोबाइलों की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही हैं।

झाँसी पुलिस की एक अच्छी पहल

झाँसी पुलिस ने एक अच्छी पहल शुरु की है, जिसमें पुलिस ने गुमशुदा चोरी, लूट के उन मोबाइलों की एक लिस्ट तैयार कर जिसमें हर थाने से मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामले दर्ज थे, उन शिकायतों को सर्विलांस टीम ने मंगवाया और उन्हें सर्विलांस पर लगा बरामद करने काम किया। पुलिस ने सैकड़ों मोबाइल शिकायतों की सूची तैयार की और उन पर कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस ने सर्विलांस टीम के माध्यम से शिकायतों पर काम करना शुरु किया और सर्विलेंस टीम ने कुछ ही समय में एक अच्छी कामयाबी हासिल की। झाँसी की सर्विलांस टीम ने 176 मोबाइलों की शिकायत के मोबाइल को चलते हुए पाया।

एसपी सिटी ने कहा- खोए मोबाइल पाकर खुश हुए लोग

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आए दिन शहर में लोगों के मोबाइल फोन गायब और चोरी हो जाने की पुलिस के पास शिकायतें आती हैं। आमतौर पर पुलिस ऐसे मामलों में सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर लेती है लेकिन, सर्विलांस सेल को इसके लिए निर्देश दिए गए थे कि सभी फोन जिनकी शिकायत दर्ज हुई है, उसे नंबर से ट्रेस किया जाए। एसएसपी राजेश एस के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने 176 मोबाइल फोन ट्रेस कर उन्हें बरामद कर लिए हैं। सभी मोबाइल धारकों को पुलिस लाइन में बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।

इस टीम को मिली हैं सफलता

एसओजी प्रभारी के वी सिंह, सर्विलांस टीम के मुख्य आरक्षी दुर्देश सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, सौरभ पटेल, उदयवीर सिंह, हिमांशू शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News