Jhansi: जन शिकायतों के निस्तारण में झांसी पुलिस प्रदेश में अव्वल, SSP बोले- दिए जाएंगे नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र

Jhansi News: आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण में झांसी पुलिस ने बाजी मारी है। यूपी में झांसी और जिले के 26 थाने पहले स्थान पर रहे हैं। प्रदेश में पहला स्थान पाने से झांसी की पुलिस प्रशासन गदगद है।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-11-06 20:24 IST

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस (Social media) 

Jhansi News: आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण में झांसी पुलिस ने बाजी मारी है। यूपी में झांसी और जिले के 26 थाने पहले स्थान पर रहे हैं। प्रदेश में पहला स्थान पाने से झांसी की पुलिस प्रशासन गदगद है।

मुख्यमंत्री शिकायतों के निस्तारण को लेकर गंभीर हैं। इसे लेकर यूपी सरकार ने आईजीआरएस के जरिये शिकायतों का निस्तारण कराने की जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को सौंपी। अक्टूबर माह में पुलिस स्तर पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण में झांसी पुलिस ने पहला स्थान हासिल किया है।

नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस (SSP Rajesh S) के अनुसार, झांसी के समस्त 26 थानों में आईजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। झांसी में पुलिस कार्यालय स्थित आईजीआरएस कार्यालय व थानों पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त जनता की शिकायतों को त्वरित व गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप झांसी जिले की सभी समस्त थानों का प्रदेश में प्रथम स्थान आया है। आईजीआरएस के जरिये शिकायतों का निस्तारण करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। थानों पर नियुक्त अन्य आईजीआरएस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

दो आरोपियों को साधारण कारावास व अर्थदंड

ऑपरेशन कनविक्शन के तहत की जा रही प्रभावी पैरवी से न्यायालय द्वारा थाना जीआरपी झांसी के चोरी के चार अभियोगों में दो आरोपियों को साधारण कारावास के दण्ड एवं 500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। पुलिस महानिदेशक (Director General of police) द्वारा चलाये जा रहे 'ऑपरेशन कन्विक्शन' (operation conviction) के दृष्टिगत थाना जीआरपी झांसी, अनुभाग झांसी पुलिस द्वारा की जा रही गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन अधिकारी पंकज कुमार सिंह जीआरपी अनुभाग झांसी द्वारा सघन एवं प्रभावी पैरवी के क्रम में न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उमरे झांसी द्वारा चोरी के 03 अभियोगों में अभियुक्त नितिन कुशवाहा निवासी मोहल्ला किला गेट घास मण्डी थाना किला गेट जिला ग्वालियर, मप्र को 01 वर्ष 03 माह के साधारण कारावास एवं प्रत्येक धारा में 500-500 रुपए अर्थदण्ड से व 2- चोरी के 01 अभियोग में अभियुक्त दरियार सिंह यादव निवासी किशनगढ़ थाना पिपट जिला छतरपुर मप्र को एक वर्ष के साधारण कारावास एवं प्रत्येक धारा में 500-500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

Tags:    

Similar News