Jhansi News: रंगरलियां मनाते प्रेमी को बंधक बनाकर की पिटाई
Jhansi News: जानकारी लड़के के पिता को हुई तो वह मौके पर पहुंचा और पिता की मदद से किसी प्रकार मुक्त कराया। आरोपी लड़के को अपने थाने ले आई जहां उनसे पूछतांछ की गई।
Jhansi News: झांसी में आधी रात को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए प्रेमी को रंगेहांथ पकड़ लिया गया। इसके बाद बंधक बनाकर उसकी पिटाई गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पिता ने पुलिस की मदद से किसी प्रकार बंधक बने प्रेमी को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले आई जहां उससे पूछतांछ की गई।
ये है पूरा मामला
झांसी जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र में रहने वाला लड़का और टहरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की झांसी में रहकर पढ़ाई करते हे। लड़का तालपुरा में रहकर पढ़ता है और लड़की खुशीपुरा में। दोनों के बीच दोस्ती और प्यार हो गया। इसी प्यार को लेकर रात्रि में लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने खुशीपुरा पहुंच गया, जहां किसी प्रकार वह प्रेमिका के घर में घुस गया और रंगरलिया मनाने लगा। जिसकी भनक लड़की के परिजनों को हुई उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगेहांथ पकड़ लिया। इसके बाद लड़के को बंधक बनाकर पीटा। यह ड्रामा काफी देर रात तक चलता रहा।
किसी प्रकार जब इसकी जानकारी लड़के के पिता को हुई तो वह मौके पर पहुंचा और पिता की मदद से किसी प्रकार मुक्त कराया। इसके बाद आरोपी लड़के को अपने थाने ले आई जहां उनसे पूछतांछ की गई।