Jhansi News: स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय स्तर का बनाना शासन की प्राथमिकता-मंडलायुक्त

Jhansi News: नेशनल क्वालिटी एश्योरेन्स स्टैन्डर्ड सर्टिफिकेशन से बदलेगी मंडल के स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीर, हेल्थ वेलनेस सेन्टर नंदखास व माई को मिला नेशनल सर्टिफिकेशन।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-07-12 19:43 IST

Jhansi News

Jhansi News: भारत सरकार द्वारा हैल्थ वेलनेस सेन्टर जिन्हें अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहा जाता है पर दी जा रही सेवाओं के मानकीकरण उद्देश्य से नेशनल क्वालिटी एश्योरेन्स स्टैन्डर्ड (एन.क्यू.ए.एस.) सर्टिफिकेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस सर्टिफिकेशन में झाँसी जनपद का हेल्थ वेलनेस सेन्टर नंदखास व जालौन का माई राष्ट्रीय स्तर के मानक पूरे कर लिये हैं। भारत सरकार की टीम द्वारा किये गये मूल्यांकन में इन केंद्रों को क्रमशः 87.2 व 84.86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये हैं।मंडलायुक्त झाँसी बिमल कुमार दुबे ने बताया कि मंडल के 75 केन्द्रों को प्रथम चरण में राष्ट्रीय स्तर का बनाने की मुहिम चलायी गयी है जिसके तहत हेल्थ वेलनेस सेन्टर नंदखास व माई को चुना गया था। जिलाधिकारी झाँसी अविनाश कुमार व जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडेय ने भारत सरकार के मानक पूरा करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की जिसने गैप चिन्हित कर इस केन्द्र की सारी कमियों को पूरा कराया गया।

जिलाधिकारियों ने अंतरविभागीय समन्वय के बिन्दुओं पर सहयोग तथा स्वास्थ्य सेवा सबंधी बिन्दुओं पर लगातार पर्यवेक्षण कराया यही कारण है कि राष्ट्रीय मूल्यांकन में बड़ी सफलता मिली।भारत सरकार की टीम ने जो मूल्यांकन किया था उसमें सफलता की सूचना भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने जारी पत्र के माध्यम से उ.प्र. के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को झाँसी मंडल के केंद्रों के राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन की सूचना प्रसारित की।यह उपलब्धि कई मायनों में बहुत खास है, डीएम स्तर पर ऐसी योजना बनायी गई है कि चुनिंदा अस्पतालों व 75 हेल्थ वेलनेस सेन्टर को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल कर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में व्यापक बदलाव लाया जाए। मंडल स्तर पर स्वयं मंडलायुक्त इसका नियमित मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।


आयुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से सहयोग व सक्रिय भागीदारी के लिये बधाई दी साथ ही दोनों ग्राम प्रधानों को मूल्यांकन में सफलता के लिये शुभकामनाएँ दी हैं।डीएम झांसी अविनाश कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम व विकास विभाग की टीम को बधाई देते हुये कहा है कि भविष्य में इस तरह की उपलब्धियों के लिये प्रशासनिक सहयोग लेते रहें। सी.एम.ओ. झाँसी डॉ सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि शेष हेल्थ वेलनेस सेन्टर को आगामी कुछ महीनों में राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिये तैयार किया जायेगा।

सर्टिफिकेशन के मानक

चिकित्सालय परिसर व आस-पास अतिक्रमण, जल जमाव, खुली नालियाँ, मुख्य सड़क से चिकित्सालय तक के पहुँच मार्ग, स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक शौचालय, हर्बल गार्डन, कचरे का निस्तारण, जलापूर्ति, विद्युत ऑडिट, फायर सेफ्टी के साथ-साथ गुणवत्ता चिकित्सा सेवाओं के लिये चिकित्सालय में सभी आवश्यक क्रियाशील उपकरण, राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, लाभार्थियों की संतुष्टि, मानक के अनुसार अन्य सेवाएँ आदि।

क्या है आगे की रणनीति

झांसी मंडल की तीनों जिलों के 75 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को तेजी से राष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने के लिए एक विशेष रणनीति बनाई गई है जिसके तहत अंतरविभागीय समन्वय के बिंदुओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. सभी संबंधित लाइसेंसिंग अथॉरिटी, वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष पहल की जा रही है साथ ही केंदों के चिन्हित गैप क्लोजर का कार्य को पूरा कराए जाने के लिए रणनीति बनाई गई है जिसमें संबंधित विभागों को निश्चित समय सीमा में कार्य करने का दायित्व सोंपा गया है. दिसम्बर 2024 तक ये केंद राष्ट्रीय स्तर के बन सकेंगे। इस उपलब्धि पर अपर निदेशक डॉ. सुमन ने जेडी डॉ. राजकुमार सोनी, मुख्य चिकित्साधिकारी झाँसी डॉ सुधाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी जालौन डॉ एन. डी. शर्मा, ए.सी.एम.ओ. डॉ एन.के. जैन, मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे, डॉ राजेश पटेल व क्वालिटी सलाहकार डॉ मनीष खरे, डॉ अरुण कुमार सहित सी.एच.ओ. व ए.एन.एम. को बधाई दी है।

Tags:    

Similar News