Jhansi News: एसडीएम की कार्रवाई से बौखलाएं खनन माफिया, पकड़े गए नौ ट्रक और पांच एलएनटी मशीन, चार गिरफ्तार

Jhansi News: वन विभाग की जमीन पर खनन माफियाओं के द्वारा खनन किए जाने की एक शिकायत पर गरौठा एसडीएम स्वेता साहू ने गरौठा थाना क्षेत्र के मोटीकटरा बालू खदान पर बड़ी कार्यवाही की है। एसडीएम के अचानक छापेमार कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

Update:2023-08-13 20:38 IST
(Pic: Newstrack)

Jhansi News: मैडम की ऐसी औकात, बालू खनन करने वाले का धंधा को चौपट कर दिया, मैडम को यह पता नहीं है कि किसके इशारे पर बालू खनन करवाया जा रहा है। दिल्ली व लखनऊ में बैठे नेता से शिकायत कर मैडम का तबादला जरुर करवाऊंगा। इस धंधे से उसे काफी नुकसान हुआ है, पहले डीएम साहब ने एक बालू घाट सीज कर दिया था। अब मैडम ने कार्रवाई कर दी है। झाँसी में बैठे खनन अधिकारी तो उनकी जेब में हैं। वहीं, एसडीएम की कार्रवाई से बौखलाएं खनन माफियाओं के हौंसले पस्त हो गए हैं। एसडीएम की टीम ने बालू खनन करते समय नौ ट्रक, पांच एलएनटी मशीन आदि सामग्री बरामद की है। साथ ही चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

गरौठा और पूंछ थाना क्षेत्र में बेतवा किनारे सदियों से अवैध खनन जारी है। इसमें सत्ता से जुड़े लोग ही लिप्त रहते है। समय-समय पर शिकायत के आधार पर सबूत भी मिलते रहते है। ऐसा नहीं की प्रशासन इन पर कार्यवाही नहीं करता। लेकिन भगवान जाने क्यों खनिज विभाग इस अवैध खनन पर शिकंजा कसने पर नाकाम रहता है। खनिज विभाग पर मिली भगत के आरोप लगते रहे हैं। ऐसी ही वन विभाग की जमीन पर खनन माफियाओं के द्वारा खनन किए जाने की एक शिकायत पर गरौठा एसडीएम स्वेता साहू ने गरौठा थाना क्षेत्र के मोटीकटरा बालू खदान पर बड़ी कार्यवाही की है। एसडीएम के अचानक छापेमार कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। दिल्ली व लखनऊ में बैठे नेताओं ने मैडम समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों को फोन लगाए मगर नेताओं की एक नहीं सुनी गई, क्योंकि शासन के आदेश पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही थी।

एसडीएम गरौठा स्वेता साहू ने बताया कि उनको गरौठा तहसील अंतर्गत ग्राम मोती कटरा के किसान कृष्णा देवी अग्रवाल पत्नी संजय अग्रवाल के द्वारा शिकायत मिली थी। प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि उसके निजी भूमि नंबर 1471 व 1472 एवं वन विभाग की भूमि नंबर 1433 व 1433 ख में 23 अगस्त से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपए की हानि व क्षति हो रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम गरौठा ने खनिज विभाग और वन विभाग की टीम को साथ लेकर हो रहे अवैध खनन के स्थान पर छापा मारा। जिससे वहां अवैध खनन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर शिकायत सही पाई गई। दबंगों द्वारा वन विभाग की जमीन पर हकीकत में दबंगों द्वारा अवैध खाना किया जा रहा था।

इस दौरान एसडीएम ने मौके से 9 ट्रक,5 एलएनटी मशीन जब्त की हैं। इसके अलावा 4 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उनका कहना है की इस तरह की कार्यवाहियां समय समय पर होती रहेंगी। लेकिन सवाल ये उठता है की कार्यवाही तो हर माह में कुछ न कुछ की जाती रहती हैं। इसके बावजूद भी सत्ताधारी सफेदपोशों के द्वारा बड़ी तादाद में अवैध खनन चलता रहता है। जिसके चलते खनिज विभाग और जिला प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगते रहते है। शिकायत में भाजपा और सपा दोनों ही पार्टी के लोगों पर अवैध खनन का भी आरोप लगाया गया था।

ढिकौली घाट समेत अन्य घाटों पर पड़ चुके हैं छापे

जिलाधिकारी के आदेश पर गरौठा और ककरबई थाना क्षेत्र के ढिकौली घाट, धमनौर घाट समेत अन्य घाटों पर छापेमार की कार्रवाई का जा चुकी है। इस कार्रवाई में घाट को सीज भी किया गया था मगर गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम शीला में रहने वाला बालू माफिया ने पुनः बालू खनन करना शुरु कर दिया है। इस खनन माफिया ने एक नेता के पुत्र के साथ बालू खनन करने के लिए पार्टनशिप की है। यहीं, नहीं झाँसी के स्थानीय नेताओं ने काफी विरोध किया था मगर इन नेताओं की एक नहीं चली हैं।

Tags:    

Similar News