Jhansi News: मध्य प्रदेश से अपहृत मासूम बच्ची बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Jhansi News: मामले की गंभीरता को देखते हुए, राजीव कुमार मिश्रा ने तत्काल मंडल नियंत्रण कार्यालय, झांसी को सूचना दी। झांसी स्टेशन पर पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति और बच्ची को जीआरपी और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को सौंप दिया गया।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-01-16 20:30 IST

Jhansi News ( Pic- Social- Media)

Jhansi News: रेलवे के टिकट चेकिंग स्टॉफ ने मासूम बच्ची को अगवा कर ले जा रहे आरोपी को उत्कल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बिना टिकट यात्रा करते पकड़ लिया। आरोपी इस बच्ची को मध्य प्रदेश से अगवा करके ले जा रहा था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।

झांसी मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने उत्कल एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान अद्वितीय सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। ग्वालियर स्टेशन से ट्रेन के चलने के पश्चात बी-5 कोच में एक व्यक्ति एक नाबालिग बच्ची (उम्र लगभग 1 वर्ष) के साथ बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने संदिग्ध व्यवहार करते हुए बच्ची को छोड़कर स्लीपर कोच में भागने का प्रयास कर रहा था।

निखिल कुमार पांडेय उप मुख्य टिकट निरीक्षक और पुनीत कुमार वरिष्ठ सीसीटीसी के सहयोग से संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया गया। गहन पूछताछ में उसने अपना नाम कल्लू निवासी ग्राम जारौनी, मुरैना, म.प्र. बताया। हालांकि, वह बच्ची के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। आगे पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बच्ची को उठाकर लाया था, और बच्ची के पिता का नाम शंकर है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, राजीव कुमार मिश्रा ने तत्काल मंडल नियंत्रण कार्यालय, झांसी को सूचना दी। झांसी स्टेशन पर पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति और बच्ची को जीआरपी और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को सौंप दिया गया।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा और उनकी टीम के इस त्वरित और संवेदनशील कदम की सराहना की। उन्होंने कहा की हमारी टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक मासूम बच्ची को सुरक्षित बचाया जा सका। यह घटना रेलवे की सुरक्षा और संवेदनशीलता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Tags:    

Similar News