Jhansi News: सीपरी बाजार अग्निकांड के संबंध में सीएम से सांसद ने की मुलाकात
Jhansi News: मृतक व्यक्तियों के आश्रितों को दस लाख रुपये अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग।
Jhansi News: झाँसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय (लखनऊ) में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) से भेंट कर सीपरी बाजार झाँसी में हुए भीषण अग्निकांड के मृतक व्यक्तियों के आश्रितों को 10 लाख - 10 लाख रूपये की अनुग्रह धनराशि दिए जाने का अनुरोध किया एवं अवगत कराया कि सांसद की ओर से पंडित विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के माध्यम से मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये की धनराशि शीघ्र ही दी जाएगी।
सांसद ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी किया विचार विमर्श
सांसद अनुराग शर्मा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने मुख्यमंत्री से गौना तिराहे से नाराहट होते हुए इंदिरा चौराहे तक लगभग 30 कि०मी० सड़क के निर्माण, महरौनी-नाराहट-गौना मार्ग निर्माण तथा झाँसी-हंसारी ROB की अनापत्ति के सम्बन्ध में कैबिनेट में स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु और संसदीय क्षेत्र की समस्त नगर पंचायतों/नगर पालिकाओं में पानी की आपूर्ति हेतु अमृत पेयजल योजना-2 को आगे बढ़वाने हेतु भी आग्रह किया गया एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श कर उनको अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री ने सांसद अनुराग शर्मा द्वारा किये गए उपरोक्त आग्रह को संज्ञान में लेते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार हेतु आश्वासन दिया गया। इसी क्रम में, सांसद अनुराग शर्मा ने ए०के० शर्मा कैबिनेट मंत्री नगर विकास के साथ क्षेत्र की नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु अमृत पेयजल योजना-2 के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि अमृत पेयजल योजना-2 संसदीय क्षेत्र की समस्त नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में पेयजल समस्या समाधान के लिए सहयोगी होगी। इस पर मंत्री द्वारा क्षेत्र की नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों में पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान के द्रष्टिगत अमृत पेयजल योजना-2 का जल्दी ही कार्य लगवाये जाने का आश्वासन दिया गया।
Also Read
प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति की बैठक में सांसद अनुराग शर्मा ने की सहभागिता
लखनऊ के तथागत सभागार में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति की बैठक में झाँसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने सहभागिता की। बताते चलें कि बैठक में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर सांसद अनुराग शर्मा द्वारा झाँसी-ललितपुर में जनमानस की अपेक्षानुरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 की विभिन्न योजनाओं में ROB/सेतु/सेतु पहुँच मार्ग के निर्माण कार्यों की स्वीकृति हेतु आग्रह किया गया। इसको मंत्री द्वारा संज्ञान में लेते हुए कैबिनेट में स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु सकारात्मक विचार हेतु आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर उ०प्र० राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थिति रहे ।