Jhansi News: ननिः पहले बोर्ड बैठक के लिए नौ माह का इंतजार, अब मिनट्स कब जारी होंगे सरकार
Jhansi News: एक माह पूर्व हुई थी सदन की बैठक, अब तक नहीं आए बैठक के मिनट्स प्रस्तावों के कार्यों को प्रारंभ करने की कैसे मिलेगी स्वीकृति
Jhansi News: पहले तो नगर निगम के सदन की बैठक ने पार्षदों को नौ माह का इंतजार कराया, किसी तरह सदन की बैठक हुई तो अब बैठक के मिनट्स विगत एक माह में जारी नहीं किए गए। लोग अब इनका इंतजार कर रहे हैं। बैठक के मिनट्स का पार्षदों को ही नहीं बल्कि नगर निगम के लगभग समस्त विभागों को इंतजार है। इसकी वजह है कि जब तक स्वीकृत प्रस्तावों पर महापौर की मुहर नहीं लगती है तब तक प्रस्ताव से संबंधित कार्य भी प्रारंभ नहीं कराए जा सकते हैं। इस संबंध में नगर निगम के विभागीय अधिकारी कुछ भी बता पाने में असमर्थता जता रहे हैं।
मालूम हो कि 26 अक्टूबर को नगर निगम के सदन की बैठक हुई थी। इससे पूर्व फरवरी 2024 में बैठक हुई थी। करीब नौ माह बाद हुई नगर निगम के सदन की बैठक काफी हंगामेदार रही। पार्षदों ने महापौर को घेरा भी, पर जिस तरह से पार्षदों के प्रस्तावों को तुरंत स्वीकृति मिलती गई, जिससे पार्षदों को लगा कि उनके वार्ड में जल्द ही विकास कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। लेकिन, इसके बाद दिन बीते, सप्ताह बीते और अब पूरा एक माह बीत गया पर सदन की बैठक के मिनट्स नहीं आए। ऐसे में पार्षदों में झल्लाहट होने लगी है।