Jhansi News: विधायक के आश्वासन पर माने ग्रामीण, किया मतदान
Jhansi News: एकत्रित ग्रामीणों ने एक स्वर में गांव की समस्याओं को मुद्दा बना कर ग्रामीण पोलिंग बूथ से करीब 300 मीटर की दूरी पर ही खड़े रहे।
Jhansi News: पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम उजियारपुरा में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। एकत्रित ग्रामीणों ने एक स्वर में गांव की समस्याओं को मुद्दा बना कर ग्रामीण पोलिंग बूथ से करीब 300 मीटर की दूरी पर ही खड़े रहे। वहीं सूचना पर पहुँचे सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. भरत सक्सेना ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उनके साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने लोगों की समस्या का निवारण करने का आश्वशन दिया।
क्षेत्रीय विधायक ने दिया आश्वाशन
चुनाव बहिष्कार की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पूँछ जेपी पाल द्वारा समझाने के साथ ही उपजिलाधिकारी मोंठ से फोन के माध्यम से वार्ता करवाई लेकिन ग्रामीण वोट देने को राजी नहीं हुए। वहीं मौजूद अजय शुक्ला के द्वारा क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत से बात करा रोड को बनवाने का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण उपजिलाधिकारी मोंठ एवं क्षेत्रीय विधायक के द्वारा मिले आश्वाशन पर साढ़े चार घण्टे बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने मतों का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुँचे। ग्रामीणों के मानने के बाद भी वोटिंग शुरु नहीं हो सकी। बूथ पर मौजूद ईवीएम मशीन में खराबी की सूचना मिली। जिससे करीब एक घंटे बाद वोटिंग शुरु हो सकी।
मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा गांव
बताते चले की सयुक्त ग्राम सेरसा पंचायत के ग्राम उजियारपुरा बूथ क्रमांक 15 पर कुल मतदाता की संख्या 370 है। मगर आजादी के बाद से ही गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं। गांव में सड़क, जल और नाली जैसी सुविधाओं का अभी भी अभाव है। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने पर भी समस्या का हल नहीं निकाला जा सका। अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय नेताओं से भी विकास करने की अपील की गई। मगर किसी ने भी ग्रामीणों की जरूरतें पूरी नहीं कि। जिसके बाद आज ग्रामीणों ने अपनी मांगो को पूरा कराने के लिए मतदान का बहिष्कार किया। हालांकि, नेता और पदाधिकारियों के आश्वशन के बाद ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।