Jhansi News: डांडिया नाइट में भक्ति गानों पर जमकर थिरके लोग, देखें वीडियो
Jhansi News: प्रशिक्षित 20 युगल महिलाओं के द्वारा डांडिया की विभिन्न गानों पर लगभग 20 मिनट की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई, मस्ती और उल्लास के साथ माता के गीतों फिल्मी गीतों पर पूरा माहौल गुजरात जैसा हो गया।;
Jhansi News: अग्रवाल युगल विकास संस्थान के तत्वावधान में विशाल डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीरज अग्रवाल डिंपल अध्यक्ष, अतुल किल्पन संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष राजीव गंधी, कैलाश अग्रवाल KSB. विंग चेयरपर्सन पूनम, मुख्य अतिथि सुनीता शर्मा विधायक पत्नी, गीतिका अग्रवाल, संजय अग्रवाल एसबीआई अध्यक्ष अग्रवाल समाज सदर बाजार, मेजर डॉक्टर एमसी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात 5 वर्षीय श्रव्या अग्रवाल के द्वारा गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
इसके बाद कुमारी साक्षी अग्रवाल व कुमारी दीक्षा अग्रवाल के द्वारा प्रशिक्षित 20 युगल महिलाओं के द्वारा डांडिया की विभिन्न गानों पर लगभग 20 मिनट की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई, मस्ती और उल्लास के साथ माता के गीतों फिल्मी गीतों पर पूरा माहौल गुजरात जैसा हो गया।
इसके बाद सभी युगल परिवारों में भरपूर मस्ती के साथ डांडिया किया, डांडिया उत्सव में अतुल किल्पन दीप्ति, नीरज डीसीएम अलका, राजीव गांधी मीनू, कैलाश केएसबी ममता, प्रवीण माला, पंकज गर्ग बबीता, श्याम सारिका, वेद प्रकाश मनीषा, गिरीश मोदी अंजू, विजय टीटू सीमा, मनीष मधु, पवन सहारा दीप्ति, सुरेश सैल्सटेक्स अखिलेश, विनय पूनम, मनोज दलाल रेनू, पवन मुंगी मनीषा, मनोज दलाल रेणु, संजय शाहजहापुर सुनीता, राजेंद्र मुंगी नीलम, संतोष मुंगी विनीता, वीरेन्द्र रुपाली दीपक किलकारी मोहिनी, प्रमोद गर्ग अनुराधा, विदित शालिनी, मनोज लिपि, अजय- शिल्पा, सचिन शिवा, मुरारी अनीता, विष्णु हरि जालान कालिंदी, विशाल मच्छण शिल्पी, राहुल अनु, अमित ज्योति, अंशुल राधा, अमित मार्बल अंजू सी ए राकेश रेखा, पदन पल्लवी, रविंद्र मालिनी, सौरभ चकेरे स्वाटी, विमार मित्तल अजलि, अमित चौधरी नंदिनी, आदि उपस्थित रहे।
निर्णायकों के द्वारा पुरुष परिधान में प्रथम पुरस्कार कैलाश अग्रवाल केएसबी, महिला परिधान में प्रथम पुरस्कार अनुराधा प्रमोद गर्ग को युगल परिधान में CA राकेश रेखा को दिए गए। सर्वश्रेष्ठ युगल डांडिया में प्रथम पुरस्कार मनीष अग्रवाल वेद मधु अग्रवाल को, द्वितीय पुरस्कार अभय चडिले आरती व तृतीय पुरस्कार गिरीश मोदी - अंजू को प्रदान किए गए। सभी परिवारों को भगवान अग्रसेन जी का बड़ा चित्र फोटो फ्रेम के साथ पुष्प एंटरप्राइजेज दिल्ली व सुरेश सेल टैक्स के प्रायोजन में प्रदान किया गया। कार्यक्रम निदेशक अग्र विनय पूनम व कार्यक्रम का संयोजन अग्र विवेक राधा व अमित सुखसागर नंदिनी के द्वारा किया गया। अंत में आभार महामंत्री हरिश्चंद्र अग्रवाल के द्वारा किया गया।