Jhansi News: ध्वजा रोहण कर लोगों को नशे के प्रति किया जागरूक

Jhansi News: जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लक्ष्मीगेट के पास स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को वस्त्र वितरण किया गया। वहीं लोगों को बताया गया कि नशा किस प्रकार आपका और आपके परिवार को बर्बाद कर सकता है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-08-15 11:31 GMT

ध्वजा रोहण कर लोगों को नशे के प्रति किया जागरूक, कुष्ठ आश्रम में लोगो को वितरित किए वस्त्र: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में आज स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में उप आबकारी आयुक्त के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला आबकारी अधिकारी सहित आबकारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यालय में पहले ध्वजारोहण किया गया। जिसके उपरांत जिला आबकारी अधिकारी, समस्त आबकारी निरीक्षक एवं अन्य स्टाफ द्वारा बारी–बारी से स्वतन्त्रता दिवस के बारे में अपने संबोधन व्यक्त किए। जिला आबकारी अधिकारी झांसी द्वारा सभी को पर्यावरण व जल संरक्षण, नशा विरोधी जागरूकता साथ ही अपने राजस्व वृद्धि सम्बन्धी अपने कर्तव्यों के प्रति भी अवगत कराया गया।

नशा के विरोध में लोगो को किया जागरूक

इसके उपरांत जनपद झांसी के प्रमुख स्थलों इलाहाबाद बैंक चौराहा, इलाइट चौराहा, बीकेडी चौराहा, चित्रा चौराहा आदि पर स्थानीय लोगों को नशे के विरोध में जागरूक किया गया। साथ ही जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लक्ष्मीगेट के पास स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को वस्त्र वितरण किया गया।


वहीं लोगों को बताया गया कि नशा किस प्रकार आपका और आपके परिवार को बर्बाद कर सकता है। साथ ही बताया गया कि नशा से दूर रहें और अपने बच्चों को भी नशा के प्रति जागरूक करें। वहीं कुष्ठ आश्रम में लोगों को वस्त्र वितरण के दौरान उनके चेहरे पर खुशी नजर आई। आश्रम में रह रहे सभी लोगों ने आबकारी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।


यह अफसर रहे मौजूद

इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी झांसी की अध्यक्षता में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चौहान, मधुसूदन शुक्ला, हर्ष बाबू, नारायण गुप्ता, व सोनी बाला मय स्टाफ के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News