Jhansi News: झाँसी व ललितपुर में है वांछित, हार्ड क्रिमिनल सौरभ बरार पर 50 हजार का इनाम

Jhansi News: अब हार्ड क्रिमिनलों की उल्टी गिनी शुरु हो गई है। इनमें वह क्रिमिनल शामिल है जो जघन्य अपराधों में वाछित है, उन पर इनाम घोषित किया जा रहा है। इन अपराधियों पर झाँसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने नजर रखना शुरु कर दी है।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-10-22 00:40 IST

परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार: Photo-Newstrack

Jhansi News: अब हार्ड क्रिमिनलों की उल्टी गिनी शुरु हो गई है। इनमें वह क्रिमिनल शामिल है जो जघन्य अपराधों में वाछित है, उन पर इनाम घोषित किया जा रहा है। इन अपराधियों पर झाँसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने नजर रखना शुरु कर दी है। डीआईजी के निर्देश पर गठित की गई टीमों ने पुरस्कार घोषित अपराधियों को रडार पर ले रखा है। एेसे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल की सींखचों में भेजा जाएगा।

ललितपुर के थाना बार के ग्राम देवरान निवासी सौरभ बरार हार्ड क्रिमिनल हैं। इस क्रिमिनल पर झाँसी के थाना प्रेमनगर में धारा 399, 402 का मुकदमा पंजीकृत है। इसके अलावा मु0अ0सं0 70/23 धारा 379, 411 भादवि थाना बार ललितपुर, 100/23 धारा 379, 411 थाना जखौरा ललितपुर, मु0अ0सं0 105/23 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बार ललितपुर पंजीकृत हैं।

बताते हैं कि प्रेमनगर थाना में दर्ज धारा 399, 402 व धारा 2/3 गैगेस्टर अधिनियम थाना बार जनपद ललितपुर में अभी तक वांछित चल रहा है। उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी व पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर द्वारा 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

50 हजार रूपये का ईनाम घोषित

पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा वांछित अभियुक्त सौरभ बरार पुत्र मुकेश बरार निवासी देवरान थाना बार जनपद ललितपुर की काफी प्रयास के बावजूद गिरफ्तारी न होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी व पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर से पुरस्कार धनराशि बढ़ाने की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये की धनराशि से बढ़ाकर 50 हजार रूपये की धनराशि का ईनाम घोषित किया गया है। इस संबंध में डीआईजी को कहना है कि पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी हुई है। जल्द से जल्द इनामी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आएंगे।

Tags:    

Similar News