Rojgar Mela 2023: झांसी में कल रोजगार मेला, PM मोदी करेंगे कार्यक्रम संबोधित, 51 हजार कर्मियों को वितरित होंगे नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela 2023: झांसी में रोज़गार मेला का सीधा प्रसारण पंडित दीन दयाल सभागार में होगा। यहीं 276 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे। इनमें 40 अभ्यर्थी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-10-27 21:12 IST

PM Narendra Modi Rojgar Mela 2023 (Social media)

Rojgar Mela 2023 : झांसी समेत देशभर में 37 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (28 अक्टूबर) को दोपहर 01 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संबोधित करेंगे। रोजगार मेले में करीब 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जायेंगे। 

झांसी में उक्त रोज़गार मेला का सीधा प्रसारण पंडित दीन दयाल सभागार में होगा। यहीं 276 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे। इनमें 40 अभ्यर्थी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री के निर्देशन में देश भर में आयोजित इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेले में आए हुए सभी उम्मीदवारों का स्वागत है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 

भारतीय रेल हमारे गौरवशाली भारत राष्ट्र के लिए रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिसके अंतर्गत रेलवे में दिन- प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से भारतीय नागरिकों को रोजगार के अवसर बिना किसी भेदभाव के तथा पारदर्शिता पूर्ण तरीके से प्रदान करती है। इसी क्रम में इस रोजगार मेले में उत्तर-मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों तथा (केन्द्रीय विद्यालय संगठन, पोस्टल डिपार्टमेंट, पी.एन.बी. बी.एस.एफ) एवं अन्य मंत्रालयों के अधीन नियुक्ति हेतु चयनित उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम के तहत तथा स्थानीय स्तर पर केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार कौशल किशोर, के कर कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। (चयनित उम्मीदवार पोइंटसमैन, असिस्टेंट, जेई, गुड़सगाई, सीसीटीसी, ट्रेनक्लर्क, ट्रैकमैन, होस्पिटल अटेंडेंट, एच. के. ए., जूनियर कलर्क, सीनियर कलर्क, कारपेंटर, असिस्टेंट वर्कशीप, जी.डी.एस, एस.डब्लू. ओ-ए एवं हैड कांस्टेबल )।

रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए की है ट्रेन की व्यवस्था

रेल प्रशासन द्वारा पीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ियों के सम्बंधित स्टेशनों से प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी सं0 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस का 28 व 29 अक्तूबर को बांदा से प्रस्थान समय पुनर्निर्धारित करते हुए 11:55 के स्थान पर 13:00 बजे कर दिया गया है। गाड़ी सं0 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा एक्सप्रेस का 28 व 29 अक्टूबर 23 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से प्रस्थान समय पुनर्निर्धारित करते हुए 12:30 के स्थान पर 13:30 बजे कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 01815 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-मानिकपुर एक्सप्रेस का 28 तथा 29 अक्तूबर 23 को  वीरांगना झाँसी स्टेशन से प्रस्थान समय पुनर्निर्धारित करते हुए 17:25 के स्थान पर 18:30 बजे कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News