Jhansi News : स्कॉलर पाते ही बच्चो के चेहरे पर आई मुस्कान

Jhansi News : श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने झांसी के चयनित सरकारी स्कूलों में के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-08-15 14:30 GMT

Jhansi News : श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने झांसी के चयनित सरकारी स्कूलों में के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और प्राचार्यों को उनके सफलता की हार्दिक बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने श्री महावीर चिल्ड्रन जूनियर स्कूल बबीना से कक्षा एक से आठ तक में विभान रजक, विनीता कोरी, आरती सेन, शांतनु विश्वकर्मा, नीति वर्मा, आर्यन साहू, बंश साहू, भावना सहारिया सिद्धि साहू, कविता, इसिका जैन, जोया मंसूरी, गरिमा यादव, रोहित पाल, काव्या जैन, माही यादव, सिमरन, कार्तिक, सागर, तासिम, मानव सिंह यादव, भूमि गुप्ता, दीक्षा कुमारी, कपिल कुशवाहा, टीपू सुल्तान,आदित्य साहू को सम्मानित किया। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज से साहिल जोशी, शनि राजपूत, सुमित सेन, छाया साहू, केतन नामदेव, प्रियांशु और राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बबीना से रिया चौधरी, ऋतु कुशवाहा, संजना राजपूत,अदिति राजपूत, प्रीति, नंदनी यादव को प्रथम पुरस्कार 7000, दूसरा पुरस्कार 5000, तृतीय पुरस्कार 3000 देकर सम्मानित किया गया। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के इंदौर ऑफिस से आए जनरल मैनेजर रितेश श्रीवास्तव, मंडल प्रबंधक नीरज पटेरिया, डिवीजनल मैनेजर धन सिंह, शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सोनी, जितेंद्र कुमार ने प्रतिभाशाली छात्रों को स्कालरशिप और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।


बच्चों को बढ़ाया मनोबल

उन्होंने बताया कि श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस शिक्षा और स्वस्थ्य के क्षेत्र में ऐसी कई परियोजनाएं पूरे देश में चला रखी हैं, जिसका उद्देशय लोगों की भलाई करना है। बबीना के सेक्टर संयोजक अभय कुमार जैन ने कहा कि आपकी असली परीक्षा दसवीं और बारहवीं के बाद ही शुरू होती है। जनरल मैनेजर रितेश श्रीवास्तव ने इंदौर से आकर बच्चों को सम्बोधित कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारे मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन ने भी यहीं से पढाई पूरी कर देश-विदेश में बबीना का नाम रोशन कर रहे हैं। श्रीराम लाइफ के रीजनल मैनेजर नीरज पटेरिया ने बच्चों को संदेश दिया कि जो आप करना चाहते हैं, वो करें। उन्होंने कहा कि अगर एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरे दरवाजे खुल जाते हैं, ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है। डिविजनल मैनेजर धन सिंह ने कहा कि प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। 


कार्यक्रम में स्कूल व कॉलेज प्रबंधक सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित हुए। बच्चे छात्रवृत्ति और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अत्यंत उत्साहित थे। कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ आए, जिन्होंने अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस किया।

Tags:    

Similar News