Jhansi News: विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

Jhansi News: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में 13 से 15 अगस्त तक आयोजित हो रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप मे मनाया गया।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-08-14 17:32 IST

विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में 13 से 15 अगस्त तक आयोजित हो रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं को विभाजन विभीषिका को लघु फ़िल्म के माध्यम से दिखाया गया। इसके पश्चात् प्राचार्य प्रो अनुभा श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को तिरंगा की शपथ दिला कर तिरंगा रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया।

जिसमे छात्राओं ने उत्साहपूर्वक जय हिन्द एवं वन्दे मातरम के उद्घोष द्वारा अपनी देशभक्ति क़ी भावना को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा तिरंगा के साथ सेल्फी ली गई। कार्यक्रम का आयोजन हर घर तिरंगा समिति प्रभारी डॉ अजय शंकर यादव एवं सदस्य डॉ सीमा श्रीवास्तव, डॉ ज्योति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे समस्त प्राध्यापक, समस्त कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों संग निकाली गयी मानव श्रृंखला

महिला कल्याण विभाग झांसी द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और रेल कर्मियों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर यात्रियों के साथ तिरंगे का सम्मान करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता रैली निकाली गई।

एबीवीपी द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री शिवा राजे बुंदेला राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य मनेन्द्र सिंह गौर जिला प्रमुख रश्मि सेंगर विश्वविद्यालय अध्यक्ष हर्ष शर्मा मंत्री निषेद्र राजपूत, एवं विहान, फिरोज, सनी, एवं अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News