Jhansi News: एसएसपी ने थानेदारों को लगाई फटकार, अपराधियों की करें धरपकड़, टॉप-10 पर रखें नजर

Jhansi News: एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को थानास्तर पर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के हिस्ट्रीशीट की निगरानी करने व उनके भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।;

Update:2024-12-11 21:00 IST

Jhansi News ( Photo- Social Media )

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने मासिक अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसएसपी ने कुछ थानेदारों पर फटकार लगाई है। साथ ही उन्होंने अपराधियों की धरपकड़ करने और टॉप-10 अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में एसएसपी सुधा सिंह ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने महिला उत्पीड़न, निरोधात्मक कार्रवाई व तीन वर्षीय तुलनात्मक अपराधों की थाना वार समीक्षा की गई। उन्होंने लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जताई है। उन्होंने थानेदारों को विवेचनाओं को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को थानास्तर पर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के हिस्ट्रीशीट की निगरानी करने व उनके भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने डीजी द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कंविक्शन में न्यायालयों में लंबित मामलों में अभियोजन पक्ष से सांमजस्य़ स्थापित करने, प्रभावी पैरवी कराकर दोषी व्यक्तियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एसटी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी देहात गोपीनाथ सोनी, सीओ सदर स्नेहा तिवारी, सीओ सिटी रामवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

गाय के बछड़े का अवशेष मिला, राष्ट्रभक्त संगठन ने की कार्रवाई की मांग

झांसी। गाय के बछड़े का अवशेष मिलने से सनसनी फैल गईं। सूचना पर पहुंचे राष्ट्रभक्त संगठन ने पुलिस ओर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर गोपाल की बगिया में आज सुबह एक गाय के बछड़े का अवशेष पड़ा होने से सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वही राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोकशी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ओर प्रशासन ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत करवाया।

Tags:    

Similar News