Jhansi News: सभ्य व विकसित समाज के शिल्पकार हैं शिक्षक

Jhansi News: स्व. महेंन्द्र तिवारी फाउंडेशन द्वारा आयोजित द बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 सम्मान राजकीय संग्रहालय सभागार में आयोजित हुआ।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-08-26 07:35 GMT

सभ्य व विकसित समाज के शिल्पकार हैं शिक्षक (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: स्व. महेंन्द्र तिवारी फाउंडेशन द्वारा आयोजित द बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 सम्मान दैनिक जागरण के संपादक सुरेंद्र सिंह के मुख्य अतिथ्य एवं बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की मासिक पत्रिका प्रेरणा की पूर्व संपादक डॉ. के वी त्रिवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर ,खंड शिक्षा अधिकारी बबीना ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य में राजकीय संग्रहालय सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें देश के कई राज्यों से आये शिक्षकों को विद्यालय में छात्रों हेतु किये जा रहे उनके विशिष्ट कार्यों व नवाचार आदि के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षक डॉ. अचल सिंह की लिखी ’बाल कविताएँ’ व शर्मा कुसुम द्वारा लिखित ’बाल प्रसून’ पत्रिका का मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह व डॉ.के. वी. त्रिवेदी ने विमोचन किया।

समारोह की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मांँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय हस्तिनापुर ,बड़ागांँव की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। प्राथमिक विद्यालय काशीनगर की छात्राओं ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के देश की आजादी हेतु स्वाधीनता संग्राम में दिए योगदान पर बेहतरीन प्रस्तुति दी , जिसकी सभागार में उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की।

इसके पश्चात, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह का स्व० महेंद्र कुमार तिवारी फाउंडेशन की सचिव साधना तिवारी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। अध्यक्षता कर रहे डॉ० के०वी० त्रिवेदी का फाउंडेशन के अध्यक्ष मृत्यंजय तिवारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रो से आये शिक्षकों ने निचले व वंचित समाज के निर्धन छात्रों को अपने कौशल, मेधा व मेहनत से सींचकर उन्हें शिक्षित व सभ्य बना रहे हैं। देश की बौद्धिक समृद्धि में इन कर्मशील शिक्षको का अविस्मरणीय योगदान है।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका प्रेरणा के पूर्व सम्पादक डॉ. के वी त्रिवेदी ने सभागार में मौजूद शिक्षकों को समाज मे फैली नकारात्मकता से बचकर, सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कर्तव्य पालन करने की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारी, बबीना ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि बेसिक का शिक्षक शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहा है। फाउंडेशन की एक वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन होना चाहिये।जिसमें शिक्षकों के कार्यों को प्राथमिकता दें। रानी झांँसी फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने स्वच्छता एवं पर्यावरण में सहयोग का शिक्षकों से आवाहन किया।

वहीं कवि एवं दैनिक वीरांगना न्यूज़ झांसी के प्रबंध संपादक रिपुसूदन नामदेव ने स्व. महेंद्र तिवारी के पत्रकारिता जीवन के संस्मरण सुनाते हुए उन्हें एक सकारात्मक सोच के निष्पक्ष पत्रकार बताया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा सिंह धर्मपत्नी सुरेंद्र सिंह ने शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की तथा शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ योगदान देने की अपील की। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, राजकीय संग्रहालय प्रभारी डॉ. उमा पराशर, एके अग्रवाल, शिक्षक नेता संजीव बुधौलिया आदि ने अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के अंत में समारोह के आयोजकों ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी ।

कार्यक्रम आयोजक डॉ. अचल सिंह चिरार ने स्व. महेंद्र तिवारी के अमूल्य योगदान को याद करते हुए उनके संकल्पों को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। फाउंडेशन की सचिव साधना तिवारी ने आये हुए शिक्षकों समेत कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले वालंटियर कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया। डॉ. खुर्शीद हसन, डॉ. वीरेंद्र सिंह ,डॉ. प्रदीप सेन जॉर्ज एंथोनी, दीपा शर्मा, अंजना यादव, अंजलि प्रजापति ,सपना सिंह,राकेश यादव एवं अनिमेष तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन साकेत बिहारी शुक्ला तथा आयोजन मृत्युंजय तिवारी ने आभार व्यक्त किया

इन शिक्षकों को मिला द बेस्ट टीचर अवार्ड

रिंकी सिंह (बाराबंकी), शिशिर कुशवाहा( कन्नौज), प्रीति सक्सेना( रायबरेली), नीलकमल सहाय (प्रयागराज) ,देवेश अवस्थी( मैनपुरी), नसीम बांनु खोखर (भरूच) दीप शिखा सिंह( बनारस), कुसुम शर्मा (आगरा), शाहरुख खान (झांँसी), मनोरमा गुप्ता (बनारस), राजन लाल (कानपुर), मालिका डे (शिलांग), रेनू सिंह (फतेहपुर ),उषा रानी (सोनीपत), डॉ. सुनील कुमार तिवारी (फतेहपुर), विवेक कुशवाहा (शाहजहांँपुर), गायत्री मिश्रा (सूरजपुर), नीलम कौशल (राठ), पद्मिनी (प्रयागराज), अर्चना पांडेय (बहराइच), डॉ. दीक्षा सिंह (अलीगढ़), अनामिका द्विवेदी (उन्नाव), पारुल निरंजन (कानपुर), विजय कुमार पांडेय (देवरिया), आच्युत कुमार त्रिपाठी (इटावा), सचिन निरंजन (ललितपुर), रेखा वर्मा (प्रतापगढ़ ),रुसी गुप्ता (गौतम बुद्ध नगर) ,गीतिका श्रीवास्तव (बाराबंकी), मेलिना चौहान (एटा), ज्योति विश्वकर्मा( बाँदा ),अवनीश कुमार यादव (गाजीपुर), सोनम नामदेव (महोबा), मनोरमा श्रीवास्तव (लखनऊ), नवनीत शुक्ला (रायबरेली), शैलेश प्रजापति( गुजरात), परविंदर कौर (गाजियाबाद), सुनीता देवी (करनाल )वंदना शर्मा प्रकाशन (झांसी), किरन लोहिया (गाजियाबाद), आराधना सिंह (चित्रकूट), गीता यादव (कानपुर नगर), हरिमोहन गुप्ता (हमीरपुर), तृप्ति त्यागी (हापुड़), मीना गुप्ता (अलीगढ़), कल्पना शर्मा (बागपत), उदय करन राजपूत (जालौन ) झांँसी से रामा कटियार, कृष्णकांत तिवारी, प्रिंसी गुरुदेव, अनामिका तिवारी, सौरभ कुमार शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, अंजली चौबे, शाहरुख खान, मोहनिसा नाज, जयप्रकाश बबेले, पवन कुमार ,कीर्ति अग्रवाल, अंजना यादव ,भावना शर्मा, निहारिका रावत, पवन गुप्ता आदि।

Tags:    

Similar News